अयोध्या । जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में महाराष्ट्र निवासी एक श्रद्धालु समेत पांच युवक घायल हो गए। घायलों में गंभीर घायल तीन युवकों को रेफर किया गया है,जबकि एक को जिला अस्पताल में भरी कर इलाज किया जा रहा है। अभी किसी मामले में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।
बताया गया कि महाराष्ट्र प्रान्त के पुणे जनपद स्थित थाना हड़पसर के पुरसुग्गी निवासी प्रदीप (34) पुत्र गौतम तथा वहीं के रहने वाले इनके मित्र राहुल एक बाइक से तीर्थाटन के लिए निकले थे। प्रयागराज कुंभ में स्नान-दान के बाद दोनों प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते रामलला का दर्शन-पूजन करने के लिए अयोध्या आ रहे थे। इसी दौरान बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में हाइवे पर अचानक के पशु के सामने आ जाने के चलते बाइक सवार हादसे का शिकार हो गए। इस सड़क हादसे में प्रदीप को गंभीर चोट आई और उसका पैर फ्रैक्चर हो गया,लेकिन उनका मित्र सकुशल बच गया। हादसे के बाद एंबुलेंस की मदद से राहुल ने
प्रदीप को जिला अस्पताल पहुँचाया तो डाक्टर ने उसको इलाज के लिए ऑर्थो वार्ड में भर्ती किया है। वहीं नगर कोतवाली क्षेत्र में पुष्पराज चौराहे से जीआईसी रोड पर जिला कारागार के पास किसी कार ने बाइक सवार युवकों को साइड मार दी,जिसमें तीन युवक घायल हो गए।
घायल कैंट थाना क्षेत्र के हंसनगर निवासी उद्देश्य तिवारी (25) पुत्र स्व. उमेश तिवारी और मिर्जापुर निवासी संदीप गुप्ता (23) पुत्र जवाहर लाल गुप्ता तथा नगर कोतवाली के सिविल लाइन क्षेत्र निवासी जसप्रीत सिंह (21) पुत्र देवेंद्र सिंह को उद्देश्य के भाई योगेश तिवारी ने जिला अस्पताल पहुँचाया तो डाक्टर ने हालत गभीर देख तीनों को भर्ती कर लिया,हालाँकि बाद में डाक्टर ने उद्देश्य तिवारी को केजीएमसी लखनऊ तथा शेष दोनों युवकों को दर्शननगर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। योगेश का कहना है कि अभी तीनों घायलों का इलाज चल रहा है।
उधर रायबरेली हाइवे पर अयोध्या से दर्शन-पूजन कर वापस कर्नाटक जा रहे श्रद्धालुओं की एक कार की सड़क पार कर रहे युवक से टक्कर हो गई। कैंट थाना क्षेत्र के मऊ शिवाला इलाके में हुए इस हादसे में इसी थाना क्षेत्र के रेतिया का रहने वाला राहुल निषाद (30) पुत्र बेचन निषाद घायल हो गया। हल्का दारोगा जवाहर पाल का कहना है कि घ्याल युवक को जिला अस्पताल भेजवाया गया था, जहां से उसको दर्शननगर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।