-आरोपियों से चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद
अयोध्या। पलक झपकते ही मोटरसाइकिल लेकर फुर्र होने वाले अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के पांच शातिरों को पूराकलंदर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर पांच मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस कार्यालय के मुताबिक एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय के निर्देशन में जनपद पुलिस अपराधियों पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान चला रही है। अभियान के तहत ही थाना पूराकलंदर के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में एसआई लोकेंद्र सिंह की टीम मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को डाभासेमर पुलिया के पास चोरी की पांच मोटर साइकिलों सहित पांच चोरों को गिरफ्तार किया है।
अलग अलग थानों में बाइक चोरी की वारदातों का मुकदमा पहले से ही दर्ज है। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम विजय कुमार उर्फ मोनू निवासी बनिया का पुरवा मरूई सहाय सिहं, सुखराम कोरी निवासी बासदेवपुर, विकास सिंह निवासी जलालपुर, विकास पान्डेय उर्फ विक्कू निवासी बीकापुर थाना कोतवाली बीकापुर, दुर्गा प्रसाद निवासी विजयनपुर सजहरा थाना तारून जनपद अयोध्या बताया है।
पूछताछ में चोरी की वारदातों को कबूल किया। बताया कि योजनबद्ध तरीके से जनपद में घूमघूम कर मौका देखकर रैकी कर लेते थे। जिसके बाद वाहन को चोरी कर लेते। वाहनों को बेचने के बाद मिले धन से अपना शौक व नशाखोरी करते थे। पुलिस ने पूराकलंदर थाने में आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू की है।