-प्रयागराज हाईवे पर आमने सामने से टकराई एक्सयूवी गाड़ियां
अयोध्या। जनपद में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों के मौत हो गई है। गुरूवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में दो एक्सयूबी गाड़ियां आमने-सामने से टकरा गई। जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर शेरपुर पारा बाजार के समीप की है । जिसमें अयोध्या की तरफ से सुल्तानपुर की तरफ जा रही पिकअप वाहन सामने से आ रही टैंकर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में पिकअप सवार अरविंद यादव 30 वर्ष पुत्र राम भुवाल यादव व रामअरज यादव 22 वर्ष पुत्र सत्तीप्रसाद निवासी कटारी बीकापुर तथा पवन यादव 20 वर्ष पुत्र विजय पाल निवासी भैरवपुर टिकरा थाना हैदरगंज गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर ले आई जहां पर तैनात चिकित्सक ने तीनों घायलों को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया है। जबकि दूसरी सड़क दुर्घटना गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे की बताई जाती है । जानकारी के मुताबिक दो एक्सयूवी वाहनों में आमने सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई । यह सड़क दुर्घटना बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के मंगारी पुल के समीप अयोध्या प्रयागराज हाईवे की है। सड़क दुर्घटना में एक वाहन पर सवार हसीब अहमद 65 वर्ष पुत्र हबीब अहमद निवासी आजाद नगर कोतवाली प्रतापगढ़ तथा महताब आलम उर्फ अरमान 30 वर्ष निवासी नियावा कोतवाली नगर अयोध्या तथा दूसरे वाहन पर सवार अपर्णा सिंह 35 वर्ष पत्नी आनंद सिंह व आनंद सिंह पुत्र विनय कुमार निवासी जलालपुर अंबेडकर नगर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर इंस्पेक्टर श्याम सुंदर पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर ले आए। जहां पर तैनात चिकित्सक डॉ एसके मौर्य ने चिकित्सीय परीक्षण करने के बाद हसीब अहमद तथा महताब आलम को मृत घोषित कर दिया तथा अपर्णा सिंह का प्राथमिक उपचार करने के बाद गहन चिकित्सा इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है । आनंद सिंह को हल्की चोटें आने के कारण प्राथमिक उपचार करने के बाद आराम करने की सलाह देकर घर भेज दिया है। कोतवाली पुलिस ने मृतक हसीब अहमद व महताब आलम के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया है।
बताया गया कि एक वाहन पर सवार महताब आलम अपने ससुराल प्रतापगढ़ गए हुए थे जहां से वापस आ रहे थे तथा दूसरे वाहन पर सवार आनंद सिंह अपने परिवार के साथ फैजाबाद शहर में अपने एक रिश्तेदार के यहां से वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर जा रहे थे तभी यह सड़क दुर्घटना हो गई।