रुदौली । गायत्री परिवार रुदौली के तत्वाधान मे आयोजित गायत्री महायज्ञ में 5 कन्याओं विवाह श्री रामलीला मैदान ख्वाज़ाहाल रुदौली के भव्य पंडाल में सम्पन्न हुआ।वर वधु को आशीर्वाद देने पहुचे क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने कार्यक्रम के आयोजकों की प्रशंसा की। सामूहिक विवाह में राजकुमारी पुत्री हृदयराम निवासी गौह्निया अमानीग्ंज संग राम प्रताप पुत्र जमुना प्रसाद निवासी हाजीपुर बरसेंडी,कविता रानी पुत्री कमलेश कुमार निवासी मो0 कायस्थाना संग क्ल्लू पुत्र मैकुलाल निवासी खेदीपुर पटरंगा ,रिन्की कुमारी पुत्री फूलचंद्र निवासी अटेसर महोली संग राहुल कुमार पुत्र बैजनाथ निवासी बिहारा,कोमलरानी पुत्री महेश कुमार निवासी देवीग्ंज रामसनेहीघाट संग सर्वेश कुमार पुत्र सीताराम निवासी गुलरिया गादा बाराबंकी,प्रीती कश्यप पुत्री विनोद कुमार निवासी अकबरगंज संग प्रमोद कुमार पुत्र हरीराम निवासी अकबरगंज रुदौली के सामूहिक विवाह यज्ञाचार्य युग शिल्पी पं0 राजेश मिश्रा के सानिध्य में मंत्रोचार साथ सम्पन्न हुआ।विवाह समारोह में आये लोगो ने कन्याओ को आशीर्वाद के साथ विभिन्न उपहार बेड,बिस्तर,अलमारी ,सिलाई मशीन,बक्सा,रजाई गद्दा,साड़ी,बर्तन,तथा अन्य उपहार भेंट किया। घोड़ी पर सवार,ढोल नगाडे के साथ भव्य बारात मेहदी कामपेल्कस कोठी से नगर के विभिन्न मार्गो से भ्रमण करती हूई रामलीला मैदान पहुँची।
Tags ayodhya Rudauli गायत्री महायज्ञ में पांच कन्याओं का हुआ विवाह
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …
One Comment