सियाराम चैरीटेबल ट्रस्ट की बैठक में लिया गया निर्णय
अयोध्या। सियाराम चैरीटेबल ट्रस्ट की बैठक कौशलपुरी स्थित ़कार्यालय पर गई जिसमें गौरव सिंह व विनोद त्रिपाठी की पुण्यतिथि पर पांच दिवसीय जनसेवा शिविर का आयोजन 7 दिसम्बर से करने का निर्णय लिया गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष रामानुज सिंह रामा ने बैठक को अवगत कराया कि विगत 11 वर्षों की भांति, इस वर्ष भी लखनऊ विश्वविद्यालय के दिवंगत महामंत्री विनोद त्रिपाठी एवं छात्र गौरव सिंह की 12वीं पुण्यतिथि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जाकर सियाराम जैरीटेबल ट्रस्ट जरूरतमंदों तक कम्बल, सॉल, रक्त, साड़ियां एवं खाद्य सामग्री पहुंचाकर अपने साथियों को नमन करेगी। ट्रस्टी जीत बहादुर सिंह ने पांच दिवसीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 7 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से 05 बजे तक सहादतगंज स्थित आवासीय परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान सिविर का आयोजन होगा जिसके मुख्य अतिथि-प्रशासक रामदास महाराज होंगे। 08 दिसम्बर प्रातः 11 बजे स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत अयोध्या विधानसभा में 51 कूड़ादानों की सुचारू रूप से व्यवस्था की जायेगी जिसके मुख्य अतिथि मंजुला झुनझुनवाला होगी। 09 दिसम्बर को अपरान्ह 02 बजे रायपुर मेला वाला बाग अनन्त भगवान के मन्दिर परिसर में विशाल कम्बल वितरण एवं रात्रिभोज होगा जिसके मुख्य अतिथि- बृजभूषणशरण सिंह सांसद कैसरगंज गोण्डा होंगे। 10 दिसम्बर को प्रातः 11 से 5 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर जिला अस्पताल अयोध्या फैजाबाद के ब्लड बैंक में होगा जिसके मुख्य अतिथि- धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ‘टिल्लू’ सभापति सहकारी बैंक लि0 अयोध्या-अम्बेडकरनगर होंगे। 11 दिसम्बर को अपरान्ह 01 बजे निर्धन बच्चों को जैकेट एवं विधवा महिलाओं को साल वितरण का कार्यक्रम होगा जिसमें मुख्य अतिथि- महन्थ नृत्यगोपाल दास होंगे। बैठक में हेमन्त सिंह, सुधा सिंह, जीत बहादुर सिंह, अमित सिंह, अमित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।