– एसओजी व हैदरगंज पुलिस ने सुल्तानपुर बॉर्डर पर पकड़ा
अयोध्या। लूट, छिनैती व डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले कूड़ेभार सुल्तानपुर के 5 आरोपियों को हैदरगंज पुलिस औऱ अयोध्या की एसओजी टीम ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार अपराह्न बाद पुलिस लाइंस सभागार में पत्रकारों के समक्ष एसएसपी शैलेश पांडेय ने इनके गुनाहों का खुलासा किया। बताया कि छिनैती व डकैती जैसी वारदातों पर नियंत्रण के लिए अयोध्या जनपद के सभी पुलिस थानों से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। वांछितों की गिरफ्तारी को एसओजी टीम भी लगी है।
बुधवार को मुखबिर खास की सूचना पर सुलतानपुर जनपद की सीमा के पास से हैदरगंज थाना पुलिस और एसओजी ने 5 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। एसएसपी के मुताबिक एसपीआरए अतुल कुमार सोनकर के निर्देशन व सीओ बीकापुर सतेन्द्रभूषण तिवारी के पर्यवेक्षण में हैदरगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा की टीम पड़ताल पर थी। इसी दौरान मुखबिर ने अपराधियों बाबत जानकारी दी। मुखबिर के बताए गए स्थान फुलौना हैदरगंज रोड़ पर सुल्तानपुर बार्डर पर टीम पहुंच गई। जहां से 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया।
पूछताछ में अपना नाम अम्बिका (27 वर्ष ) निवासी मकदूमपुर बनरहा, गोविन्द यादव (20 वर्ष) निवासी जियापुर, उमेश कुमार गौतम (20 वर्ष) निवासी ग्राम शैलेन्जा आदित्य यादव (19 वर्ष), निवासी गजऊराय का पुरवा मीरामानीकपुर सभी अभियुक्त थाना कूड़ेभार जनपद सुल्तानपुर बताया। तलाशी के दौरान एचपी कम्पनी का लैपटाप व लगभग एक लाख रुपये नकद के अलावा मोबाइल फोन पर्स , एटीएम व अन्य सामग्री बरामद हुई। जो मारपीट कर छिनैती की थी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष हैदरगंज राजेश कुमार मिश्रा, एसआई बृजेश कुमार, कांस्टेबल ब्रम्हप्रकाश, कृष्ण कुमार, पवन कुमार पाल , गौरव उप्रेती, सुजीत कुमार, सोनू सरोज, मोहित कुमार के अलावा एसओजी टीम प्रभारी रतन कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल अजय सिंह, कांस्टेबल मुकेश यादव, प्रियेश तिवारी, विनय प्रकाश, अंकित राय, अजीत गुप्ता, सौरभ सिंह व चन्द्रभान यादव शामिल रहे। आरोपियों के पास से एक लैपटाप, 03 मोबाइल फोन, 90650 रुपये, 02 मोटरसाइकिल जिसमें काला रंग की पल्सर (यूपी 44 एजेड 7125), होण्डा साइन, 3 देसी तमन्चा 315 बोर व 3 अदद कारतूस, एक 12 बोर कट्टा व कारतूस बरामद हुआ है।