-दो बाइक, 4 मोबाइल,नकदी और तमंचा-कारतूस बरामद
अयोध्या। जनपद की पटरंगा थाना पुलिस ने एक अंतरप्रांतीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की कई वारदातों का खुलासा किया है। पकड़े गए गिरोह के पास से दो मोटरसाइकिल, 4 मोबाइल,3300 रूपये नगदी और तमंचा-कारतूस बरामद हुआ है।
बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि पटरंगा थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की एक वारदात हुई थी। प्रकरण में पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया था। मामले की तहकीकात और चोरी बाइक की बरामदगी के लिए पटरंगा पुलिस को लगाया गया था। पटरंगा पुलिस ने आज भोर में क्षेत्र के सीवन मोड़ से पांच संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए लोगों ने अपना नाम-पता सोनू कुमार उर्फ हैप्पी, लाल सिंह व विष्णु सिंह निवासीगण गडरियाबाग गोकुल नगर थाना किच्छा जनपद उधमसिंह नगर उत्तराखंड और दीपक कुमार निवासी सोहावल थाना रौनाही व कन्हैया निवासी आरडी इंटर कॉलेज के पास सोहावल थाना रौनाही बताया है।
दीपक और कन्हैया भी मूल रूप से किच्छा थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं और यहां अस्थाई डेरा डालकर रहते हैं। इनके पास से पुलिस ने कुल 3300 रूपये नगद, दो मोटरसाइकिल, विभिन्न कंपनियों के 50 हजार कीमत के चार मोबाइल और तमंचा-कारतूस बरामद किया है। पूछताछ में इन्होंने बताया है कि बरामद मोटरसाइकिलों में से एक को इसी थाना क्षेत्र से और दूसरी को पड़ोसी जनपद बाराबंकी के फतेहपुर से चोरी किया था। गिरोह ने राजधानी लखनऊ, पड़ोसी जनपद बस्ती और अपने गृह जनपद में भी वारदात की बात कबूली है। इनके खिलाफ बस्ती के हर्रैया थाने में गबन, धोखाधड़ी और चोरी, बाराबंकी के फतेहपुर में चोरी, लखनऊ के महानगर में चोरी तथा विष्णु के खिलाफ थाना किच्छा में किशोरी को अगवा कर दुराचार करने का मुकदमा पंजीकृत मिला है।
प्रकरण में पुलिस ने आयुध अधिनियम तथा बरामदगी और धोखाधड़ी की धारा में अलग से मुकदमा पंजीकृत कराया है तथा सभी का चालान किया है। एसएसपी ने बताया कि गिरोह के अन्य वारदातों तथा इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है और कार्रवाई में शामिल टीम को 10 हजार रूपये का इनाम दिए जाने की घोषणा की गई है। इस अवसर पर एसपी देहात अतुल कुमार सोनकर, प्रशिक्षु उपाधीक्षक नवीन निगम, कारवाई टीम के मुखिया थाना अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह व टीम के लोग मौजूद रहे।