बीकापुर-। सोनवर्षा मुसलमीन बल्दी मिश्र का पुरवा में दो पक्षों में हुई मारपीट जिसमें एक महिला को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत के मामले में कोतवाली पुलिस सक्रिय होकर सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद कर लिया। मंगलवार को सुबह सोनवर्षा मुसलमीन बल्दी मिश्र का पुरवा में अनुसूचित जाति के दो पक्षों गूलर पेड़ की शाखा काटने और रोकने बीच हुई बातचीत मारपीट एक दूसरे पर अशब्दो का प्रयोग करते हुए लाठियां चटकना शुरू हो गई। देखते देखते दोनों पक्षों की तरफ से लोग खून से लथपथ हो गए। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस व 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सीएचसी बीकापुर उपचार के लिए लाया गया जहां चिकित्सक ने दो गम्भीर रूप से घायल महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया और जिला मुख्यालय ले जाते समय मौत हो गई। इस मामले में राकेश कुमार पुत्र स्व मोतीलाल की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ अपराध संख्या 344/ 20 धारा 147/148/149/34/323/324 / 302 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक इन्द्रेश कुमार यादव के नेतृत्व बनायी गई टीम बुधवार को उ0 नि0 राजेश कुमार, उपनिरीक्षक आशीष कुमार यादव मय हमराही द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त -गया प्रसाद पुत्र स्वर्गीय राम निहोर, संतराम पुत्र स्वर्गीय राम निहोर, अनंतराम पुत्र स्वर्गीय राम निहोर, सुनीता पत्नी गया प्रसाद, राम लली पत्नी राम निहोर निवासी गण बल्दी मिश्र का पुरवा मजरे सोनबरसा को खजुरहट तिराहा से गिरफ्तार किया गया। सभी अभियुक्तों का पुलिस सुरक्षा में मेडिकल परीक्षण कराने के बाद जेल भेज दिया गया।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Bikapur मारपीट व हत्या के आरोप में पांच गिरफ्तार
Check Also
विद्युत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
-गांव से कूछ दूर खेत में मिला शव बीकापुर । शनिवार को 40 वर्षीय युवक …