‘भारतीय अर्थव्यवस्था में वर्तमान समग्र नीति व क्षेत्रीय मंदी’’ विषय पर हुआ व्याख्यान
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 24 वे दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में दीक्षांत सप्ताह के अर्न्तगत अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ‘‘भारतीय अर्थव्यवस्था में वर्तमान समग्र नीति एवं क्षेत्रीय मंदी’’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में प्रो0 एन0एम0पी0 वर्मा पूर्व कुलपति बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रो0 एन0एम0पी0 वर्मा ने भारतीय अर्थव्यवस्था में वर्तमान आर्थिक नीति पर प्रकाश ड़ालते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था में रोजगार सृजन करने के लिए सरकार द्वारा मौद्रिक एवं राजकोषीय नीतियों के माध्यम से आर्थिक निवेश पर बल दिया जाना चाहिए तथा सरकार द्वारा रिजर्व बैंक से लिया गया करेन्सी से अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। इसी क्रम में विभाग के शिक्षक डॉ0 प्रदीप त्रिपाठी एवं डॉ0 अलका श्रीवास्तव ने विषय के अन्य बिन्दुओं पर प्रकाष ड़ालते हुए अर्थव्यवस्था में विभिन्न समस्याओं को समाधान प्रस्तुत किया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा कि अर्थव्यवस्था के मजबूती के लिए सरकार के विभिन्न आर्थिक नीतियों का सुधार परिणाम दिखायी दे रहा है। कार्यक्रम के प्रारम्भ में विभागाध्यक्ष प्रो0 मृदुला मिश्रा द्वारा मुख्य अतिथि एवं कुलपति का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव ने किया तथा धन्यवाद डॉ0 प्रिया कुमारी के द्वारा किया गया। इस व्याख्यान में प्रो0 आशुतोष सिन्हा, डॉ0 अलका श्रीवास्तव, डॉ0 प्रदीप कुमार त्रिपाठी, डॉ0 सरिता द्विवेदी, सुश्री पल्लवी सोनी, सुश्री रीमा सिंह, डॉ0 सुभाश कुमार एवं भारी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।