अयोध्या में खुला पहला पर्यटक पुलिस बूथ

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में प्रतिवर्ष लाखो श्रद्वालु व भारी मात्रा में पर्यटक आते है,पर्यटकों की सुरक्षा एवं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में नवनिर्मित पर्यटक पुलिस बूथ का उद्घाटन विधायक वेदप्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया। यह बूथ कोतवाली अयोध्या के नयाघाट पुलिस चौकी में स्थापित किया गया है। पर्यटक पुलिस बूथ में एक सब इंस्पेक्टर, एक आरक्षी व एक महिला आरक्षी की नियुक्ति की गयी हैं। एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा क्षेत्राधिकारी अयोध्या व क्षेत्राधिकारी नगर को पर्यटको की सुरक्षा एवं सुविधाओं की जिम्मेदारी दी गयी हैं।

अयोध्या पुलिस आईजीआरएस में रही अव्वल

अयोध्या। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के जन सुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर अयोध्या पुलिस ने प्रदेश भर में अव्वल स्थान पाया है। अयोध्या प्रकरण की ड्यूटी/ वी आई पी ड्यूटी व अन्य ड्यूटी में व्यस्त रहने के बावजूद अयोध्या पुलिस ने अपने कठिन परिश्रम से शिकायती पत्रों का शत प्रतिशत निस्तारण करते हुए यह कारनामा कर दिखाया ।
छोटे स्तर से लेकर बडे़ स्तर तक की सभी आमजन की समस्याओं के दृष्टिगत मुख्यमंत्री की ओर से जन शिकायत (आईजीआरएस) पोर्टल बनाया गया है। जिसमें पीएम पोर्टल, सीएम पोर्टल, डीएम पोर्टल, एसएसपी पोर्टल, सम्पूर्ण समाधान दिवस तथा ऑनलाइन प्राप्त होने वाली शिकायतों को एक प्लेटफार्म पर लाया गया है, जिससे शिकायतों का गुणवत्तापरक, पारदर्शितापूर्ण तथा समयबद्ध निस्तारण किया जा सके। इसी पोर्टल पर अयोध्या पुलिस ने भी काम करते हुए शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण किया है। जिसे लेकर प्रदेश भर में जिले को प्रथम स्थान मिला है।
बताते चलें कि माह नवम्बर में ही न्यायालय द्वारा अयोध्या प्रकरण में सुनवाई हुई थी जिसके बाद भारी संख्या में बाहरी पुलिस व सुरक्षा बल की ड्यूटी लगाई गयी थी तथा जिले की भी पुलिस बल इस सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा थी। ’सभी ने पूरी टीम भावना के साथ काम करते हुए, सुरक्षा ड्यूटी करने के साथ साथ’ ही जनसुनवाई शिकायत का निस्तारण भी किया जो कि एक बढ़ी उपलब्धी है तथा पुलिस बल की कर्तव्य निष्ठता को दिखाता है। इतनी व्यस्तता के बाद भी प्रथम स्थान मिलने के बाद आईजीआरएस कर्मचारियों व समस्त अयोध्या पुलिस बल की टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,आशीष तिवारी के द्वारा ढेरो बधाई दी गयी तथा इसी तरह से काम करने के लिए प्रेरित किया।’जन सुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) पर दर्ज कराई गई शिकायतों की कुल संख्या 1042 रही थी, जिनका जिला पुलिस ने समय रहते निस्तारण किया। प्रदेश भर में अव्वल रैंक प्राप्त करने के लिए जन सुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) प्रभारी को ’एसएसपी द्वारा प्रशस्त्रि पत्र भी दिया जायेगा’ तथा जिन थानो ने अपनी रैंक पिछली बार से सबसे ज्यादा सुधारी है तथा जपनद को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने में अपना योगदान दिया है उन्हे भी प्रशस्त्रि पत्र दिया जायेगा। मूल्यांकन रिपोर्ट में 75 जिलों में से एसएसपी अयोध्या को प्रथम स्थान मिला है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya