युवती के घर पहुंच पहले धमकाया, फिर कर ले गया अगवा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मां की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

अयोध्या। महाराजगंज थाना क्षेत्र के ऐमी आलापुर गांव में गुरुवार की सुबह एक सिरफिरे आशिक ने युवती के घर पहुंच जबरन दरवाजा खुलवाया, कोर्ट मैरिज के लिये धमकाया। कहा कि नहीं तो पूरे परिवार को जान से मार डालूंगा। इसके बाद अपने चार-पांच अन्य साथियों के साथ युवती को जबरदस्ती अगवा कर ले गया। प्रकरण में पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने बलवा, घर में घुसकर धमकी और अपहरण की धारा में आशिक संदीप मिश्र निवासी दतिया, अंजना थाना पूराकलंदर समेत उसके चार-पांच साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अगवा युवती तथा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बताया गया कि इसके पहले भी सिरफिरे आशिक ने युवती के साथ अभद्रता की थी और उसकी आबरू पर हमला बोला था। इसी महीने 14 तारीख को युवती ने संदीप मिश्रा के खिलाफ आबरू पर हमला, गाली-गलौज और धमकी की रिपोर्ट पंजीकृत कराई थी। पीड़ित परिवार का कहना है कि संदीप मिश्रा अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो लगातार उनके परिवार को परेशान कर रहा है।

दबंगई का आलम यह है कि खुलेआम धमकी देता है और आज तो घर से ही पुत्री को अगवा कर ले गया। थाना अध्यक्ष महराजगंज दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित मां की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अगवा युवती और आरोपियों की तलाश में जुटी है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya