-कार में सवार दो लोग बाल-बाल बचे
अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के कोड़री चौराहा पर शुक्रवार की रात करीब 9 बजे एक चलती कार में अचानक आग लग गयी। कार में सवार दो लोग बाल बाल बच गए। सूचना पर पहुची पुलिस की सतर्कता से फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया और जनमानस का कोई नुकसान नहीं हुआ।
महाराजगंज थाना क्षेत्र के बासूपुर निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र घनश्याम अपने एक साथी के साथ अयोध्या शहर से टाटा इंडिगो कार संख्या यूपी 42 एटी 0732 से घर वापस जा रहे थे। वे जैसे ही रात करीब साढ़े आठ बजे जमूरतगंज बिल्हारघाट मार्ग पर कोडरी चौराहा के पास पहुंचे अचानक कार में आग लग गई। दोनों लोग कार छोड़कर बाहर हो गए।
सूचना पर पहुंचे हल्का दरोगा रामचंद्र मौर्य और सिपाही अनूप पांडेय ने बड़ी सतर्कता से बाल्टी से पानी भरकर आग बुझाना शुरू कर दिया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया और कोई जनहानि नहीं होने दिया। बाजार वासियों ने पुलिस के इस मानवीय कार्य को देखकर बड़ी सराहना की।
सिपाही अनूप पांडेय की मानवीय कार्यो की चर्चा अक्सर होती रहती है अभी हाल ही में 30 मई की रात करीब 11 बजे स्टेट बैंक की शाखा मोती नगर में आग लगने पर सिपाही अनूप पांडेय ने जान की परवाह किए बगैर अंदर घुस कर किसी तरह आग बुझाया था। पूराकलंदर थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि कार में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।