-ग्रामीणों ने इंजन और नल के सहारे पाया आग पर काबू
अमानीगंज। खंडासा थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार दोपहर गंगागंज बाजार के पूरब तरफ सिवान में अचानक आग लग गई। जिसमें आधा दर्जन किसानों की लगभग दस बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इंजन और नल के सहारे आग पर काबू पाया। ज्ञात हो कि गांव के पूर्वी सिवान में अचानक आग लग गई ग्रामीण जब तक आग को बुझाने का प्रयास करते हैं तब तक आग ने आठ बीघा गेहूं की खड़ी फसल को अपने आगोश में ले लिया । ग्रामीणों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दिया। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। आग से मुन्नीलाल ,रामलली , रामशंकर, चंदन , शिवबहादुर, दलबहादुर की गेहूं की खड़ी फसल जल गई। वहीं आग बुझाने में रामलाल मौर्या का 2000 रूपये और एटीएम, आधार कार्ड गिरकर जल गया । सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज अभिषेक त्रिपाठी ने अपने हमराही सिपाहियों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया। क्षेत्रीय लेखपाल मशरूर अहमद ने बताया कि क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी।
शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी जला 10 बीघा गेहूं
गोसाईगंज। थाना गोसाईगंज क्षेत्र के पौसरा गाँव में शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने दस बीघा गेंहू को निगल लिया। गुरूवार की शाम को ग्यारह हजार वोल्ट का तार हवा से आपस में टकरा गया जिससे शार्ट सर्किट से चिंगारी निकली और गाँव निवासी रामबहोर पाठक,कौशल किशोर तिवारी,श्रीराम तिवारी,अच्छेलाल उपाध्याय व शिवकरन यादव की लगभग दस बीघा खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।