-तेज हवा के चलते किसानों के 6 बीघे गेहूं जलकर राख
मिल्कीपुर। खंडासा थाना क्षेत्र के गहनाग गांव के नलकूप संख्या 72 बीजी से 50 मीटर की दूरी पर विद्युत शार्ट सर्किट से गेहूं की फसल में आग लग गई। अचानक गेहूं की फसल में उठती लपटों को देख ग्रामीणों में हाहाकर मच गया मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों ने ट्यूबवेल के बगल तालाब से पानी निकाल कर आग बुझाना शुरू किया। फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए तहसील प्रशासन को भी सूचना दी गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। सूचना पर कानूनगो के साथ लेखपाल लालचंद भी पहुंच कर फसलों के नुकसान का आकलन कर रहे हैं।
प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक लगभग 6 बीघे गेहूं की फसल जलकर नष्ट हुई है बृहस्पतिवार लगभग 1ः30 बजे अचानक विद्युत शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में तेजी से लपटें उठने लगी जिसके बाद ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई मौके पर स्थित तालाब व एक नलकूप चलाकर आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन आग की लपटें बढ़ती ही जा रही थी लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसानों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लोगों की मेहनत से उगाई गई फसल स्वाहा हो चुकी थी। एसडीएम मिल्कीपुर दिग्विजय सिंह ने बताया कि हुकुम उद्दीन पुत्र बदलू ननकू पुत्र दाताराम मिश्रा जूलनिशा पत्नीअगनू सलीम मोहम्मद राजा की फसल जलकर राख हो गई है एसडीएम ने यह भी बताया विद्युत विभाग की कमियों के चलते एक्सीएन को बुलाया गया है तहसीलदार मिल्कीपुर से पूरे घटनाक्रम किसानों की जली हुई फसलों के नुकसान की रिपोर्ट मांगी गई है।
छप्पर में लगी आग से आधा दर्जन घरों की गृहस्थी राख
बीकापुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैनपुर मजरा श्याम का पुरवा में गुरुवार की सुबह दस बजे के आसपास अज्ञात कारणों से छप्पर में लगी आग से आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए। हवा चलने के कारण आग ने विकराल रूप धारण किया, जिससे घरों में एक दाना तक नहीं बचा। इससे हजारों की संपत्ति नष्ट हो गई। सुबह दस बजे के आसपास ग्राम पंचायत जैनपुर मजरा श्याम का पुरवा मे घर के सामने रखे खरपतवार में अचानक आग लग गई। आग हवा से तेजी से फैली। इससे पास के जोखू पुत्र श्यामलाल कुसमा पत्नी रामप्यारे त्रिवेणी पुत्र राम जग शकुंतला पत्नी रामतेज मुरलीधर पुत्र चैतू धर्मराज पुत्र मनराज श्यामकली पत्नी मनीराम लल्लू पुत्र मुरलीधर सूरज पुत्र बाबूराम आदि के घर जलकर राख हो गए।
जिस समय आग लगी ग्रामीण खेतों की ओर गए थे। कुछ लोग मजदूरी करने गए थे। आग से घरों में रखे बर्तन, कपड़े, जेवर, नकदी, अनाज समेत कीमती सामान जलकर नष्ट हो गया। आग लगने पर शोर गुल मचने पर लोग मौके पर दौड़े तब तक सब कुछ जल गया था। ग्रामीणों ने पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी। जिसके बाद लोग मौके पर पहुंचे। अग्निपीड़ितों ने बताया कि आग ने सब कुछ नष्ट कर दिया। हवा ने आग में घी का काम किया।एक बुजुर्ग महिला भी झुलस गयी ।आग के कारणों का पता नहीं चला है। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने अपने घर के सामने रखा खरपतवार मे आग रही होगी, जिससे आग फैली। हल्का लेखपाल संतोष कुमार दुबे मौके पर पहुंचकर पीड़ितों के जले घर को क्रमवार नाम पिता का नाम क्या-क्या सामान जला है डायरी में नोट किए जाने का सिलसिला चल रहा था समय से फायर ब्रिगेड टीम के जवान पहुंच कर आग पर काबू पा लिया इसके पहले आधा दर्जन से अधिक घर पूरी तरह से जलकर रात में तब्दील हो गया था।