-चालक की सूझबूझ और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से टला बड़ा हादसा
मिल्कीपुर । अयोध्या-रायबरेली हाईवे पर शनिवार की देर रात एक बड़ा हादसा टल गया। कुमारगंज फ्लाईओवर पर भारत पेट्रोलियम का एक ट्रक गैस सिलेंडर लेकर अयोध्या से जगदीशपुर की ओर जा रहा था। ट्रक चालक मुस्तकीम ने साइड मिरर में आग की लपटें देखते ही वाहन को कुमारगंज फ्लाईओवर पर रोक दिया।
ट्रक के केबिन के पीछे आग लग गई थी। चालक ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही मिल्कीपुर फायर ब्रिगेड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची। टीम में चालक दिनेश कुमार मिश्रा, फायरमैन प्रशांत दीक्षित, जय प्रताप सिंह और संदीप कुमार शामिल थे।
कुमारगंज थाने के उपनिरीक्षक धनीराम वर्मा, नीरज कुमार चौरसिया और चौकी प्रभारी अभय सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ट्रक के आस-पास से लोगों को हटाया। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। करीब आधे घंटे बाद हाईवे पर यातायात बहाल हुआ। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है। राहत की बात यह रही कि ट्रक में लदे सभी सिलेंडर खाली थे, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।