अयोध्या। सिविल लाइन स्थित शिक्षा भवन के कमरे में सोमवार की सुबह आग लग गई। आग लगने से उप शिक्षा निदेशक कार्यालय में रखी सैकड़ों महत्वपूर्ण अभिलेख व फाइल जलकर राख हो गई। आग लगने का कारण केबिल में शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। उप शिक्षा निदेशक अयोध्या एवं देवीपाटन मंडल कार्यालय के एक कमरे में सोमवार को सुबह लगभग 8.30 बजे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को जाने वाली विद्युत लाइन की केबल में शार्ट सर्किट हो गया। जिस कमरे में आग लगी वह उप शिक्षा निदेशक कार्यालय के प्रधान सहायक का कमरा था। प्रधान सहायक रामदुलार ने बताया कि डीआईओएस कार्यालय को जाने वाली केबल में शॉर्ट सर्किट के कारण कमरे में रखी सैकड़ों फाइलें जलने लगी। शिक्षा भवन में चौकीदार की ड्यूटी कर रहे ओमप्रकाश ने कमरे से धुआं उठता देख अधिकारियों व कर्मचारियों को सूचना दी। सूचना पाते ही उप शिक्षा निदेशक कार्यालय के सभी कर्मचारी शिक्षा भवन पहुंच गए। प्रधान सहायक ने बताया कि कर्मचारियों ने शिक्षा भवन स्थित नल से बाल्टी में पानी भर के किसी तरह आग पर नियंत्रण कर लिया। हालांकि इस दौरान कर्मचारियों ने कमरे में रखे कम्प्यूटर व अलमारियों को सुरक्षित बचा लिया लेकिन इस दौरान आग के कारण इस कमरे में रखी माध्यमिक शिक्षा विभाग से जुड़ी फाइलें, प्रबंध समिति के अभिलेख, प्रशासनिक योजना राजकीय प्रबंध की फाइलें एवं शिक्षकों व कर्मचारियों की पेंशन के अभिलेख पूरी तरह से जलकर राख हो गए। यह सभी फाइलें देवीपाटन मंडल के जनपदों से संबंधित थी।
हालांकि कर्मचारियों ने अग्निशमन दस्ते को कोई सूचना आग लगने की नहीं दी लेकिन उप शिक्षा निदेशक कार्यालय के प्रधान सहायक की ओर से आग लगने की प्रथम सूचना रिपोर्ट नगर कोतवाली में दी गई है। आग लगने की बड़ी घटना होने के बावजूद मौके पर न तो उप शिक्षा निदेशक दिखाई दिए और न ही जिला विद्यालय निरीक्षक आए। कर्मचारियों ने घटना की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी है।
Tags Ayodhya and Faizabad उप शिक्षा निदेशक कार्यालय में फाइलें जलकर खाक
Check Also
बलिदान दिवस पर शिद्दत से याद किये गए शहीद अशफाक उल्ला खां
-मंडल कारागार परिसर के शहादत स्थल पर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि अयोध्या। शहीद अशफाक उल्ला …