-अग्निशमन दस्ते ने तीन घण्टे बाद आग पर पाया काबू

गोसाईंगंज-अयोध्या। गोसाईंगंज कस्बे में बुधवार की सुबह एक कपड़े की दुकान में भयंकर आग लग गयी।आग से दुकान में रखा लाखो रुपये का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण अज्ञात है। जानकारी के मुताबिक कस्बे के कटरा मुहल्ले में वरिष्ठ पत्रकार रहे स्व. सूर्यभान गुप्ता की कपड़े की दुकान थी। दुकान का संचालन उनके दो पुत्र सतीश कुमार व साकेत कुमार करते थे।आगे दुकान थी और उसी में पूरा परिवार रहता था।
बुधवार की सुबह अचानक दुकान से धुआं निकलने लगा। धुंआ देखकर अगल बगल के रहने वालों को जब तक कुछ समझ मे आता कि तभी आग की बड़ी बड़ी लपटे निकलने लगी। मौके पर परिवार के लोग अपनी दैनिक नित्य क्रिया में ब्यस्त थे। लोगो ने उन्हें जब सूचना दिया तो पिछवाड़े से लोग निकल कर भागे और दुकान के सामने पहुंचे। मौके पर दुकान का शटर बंद था जिसे तोड़ा गया परन्तु तब तक आग पूरे घर मे फैल चुकी थी। लोगो ने नगर पंचायत,कोतवाली व अग्निशमन विभाग को सूचना दिया।
कोतवाली पुलिस ने दोनो तरफ मार्ग जाम करवाकर नगर पंचायत से पहुंची पानी की टैंकर व लोगो की मदद से आग बुझाने में जुट गए। तभी अग्निशमन दस्ते की तीन बड़ी व एक छोटी गाड़ी भी पहुंच गयी और वह भी आग बुझाने में जुट गयी। करीब तीन घण्टे बाद आग पर काबू पाया जा सका। अग्निकांड में पीड़ित परिवार के शरीर पर पहने वस्त्र के अतिरिक्त कुछ भी नही बचा है। आग से पड़ोसी दुकानदार भगवती क्लाथ हाउस,जायसवाल इलेक्ट्रॉनिक की दुकान व मनीष गुप्ता के आवास को भी आंशिक क्षति पहुंची है।
घटना की सूचना पर एसडीएम सदर रामप्रसाद,सीओ सदर अरविंद सोनकर,एसओ शारदेन्दु दुबे,कानूनगो अशोक श्रीवास्तव,लेखपाल,चेयरमैन डॉ. विजयलक्ष्मी जायसवाल,ईओ सीमाराय सहित तमाम प्रशासनिक अमले ने पहुंचकर मौके का मुआयना कर पीड़ित परिवार ढांढस बधाते हुए हर सम्भव मदद की बात कही।एसडीएम सदर रामप्रसाद ने बताया कि नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है।
फायर बिग्रेड स्टेशन की कमी खली

गोसाईंगंज कस्बा मंडल का सबसे बड़ा कस्बा है। यंहा कपड़े, रेडीमेड, सर्राफा, किराना, लोहा, दवा सहित तमाम छोटी बड़ी दुकानें मौजूद है।कस्बे में आग से कई बड़ी दुर्घटना बिगत कई वर्षों में हो चुकी है।आग जब लगती है तो लोग अग्निशमन दस्ते को सूचित करते हुए नगर पंचायत के टैंकर व अपने संसाधन से आग बुझाने को जुट जाते है।
मौके पर अग्निशमन दस्ता ना होने के कारण गाड़ी आने में काफी समय लग जाता है और लोगो का सब कुछ जलकर राख हो जाता है।कस्बे के जागरूक लोगो ने कई बार इलाकाई जनप्रतिनिधि व प्रशानिक अधिकारियों से कस्बे में फायर स्टेशन की मांग किया परन्तु किसी के कानों पर जूं तक नही रेंगी और आज फिर एक दुकानदार आग की बलि चढ़ गया। लोगो ने मांग किया कि जनहित को देखते हुए तत्काल फायर स्टेशन की स्थापना किया जाय जिससे आग पर तत्काल काबू पाया जा सके।