बीकापुर। बीकापुर विकासखंड के गुन्नौर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान के निधन के उपरांत हुए उपचुनाव में फिरता देवी पत्नी स्वर्गीय राम सवारे ने अपने प्रतिद्वंदी समरजीत को 72 मतों से पराजित कर प्रधान पद की सीट जीत का परचम फहराया। जानकारी के अनुसार 28 अगस्त को बीकापुर विकासखंड सभागार में प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना 8 बजे से पांच बूथों पर कुल पड़े 1716 मत की गिनती एक टेबल पर लगाये गये मतगणना कर्मी के द्वारा गिनती की शुरुआत की गई लगभग 4 घंटे तक चली मतगणना के बाद निर्वाचन अधिकारी ए पी सिंहध् गन्ना अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी वेद प्रकाश वर्माध् अवर अभियंता ने बताया गुन्नौर ग्राम पंचायत में कुल मतदाता 2872 में से 1716 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था जिसमें मंगलवार को सभी मतों की गिनती के उपरांत फिरता देवी को 880 मत, समरजीत को 808 मत, 28 मत अवैध पाए गए। फिरता देवी पत्नी स्वर्गीय राम सवारे को प्रधान पद के लिए विजय घोषित करते हुए प्रमाण पत्र दिया गया। विकासखंड परिसर में मतगणना की शुरुआत से अंतिम मतगणना तक सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए पुलिसकर्मी पूरी तरह से मुस्तैदी से डटे रहे।
Check Also
अयोध्या में शोध की अपार संभानाएं : प्रो. नरेंद्र कुमार
-अविवि में इन्नोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप इन टूरिज्म विषय पर व्याख्यान का आयोजन अयोध्या। डॉ. राममनोहर …