मां मीडिया हाउस के परिवार के ऊपर हमला करने वालों पर एफआईआर दर्ज

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। शहर में स्थित मां मीडिया हाउस के परिवार के ऊपर वसूली की नियत से जानलेवा हमला करने के आरोपियों मे दो महिलाओ समेत चार के ऊपर गंभीर धाराओं में नगर कोतवाली पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। एफ आई आर में सहादतगंज निवासी आशीष प्रताप राय, रवि प्रताप राय, विजयलक्ष्मी, व रवि राय की पत्नी के नाम प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई है। मां मीडिया हाउस के एमडी राहुल मिश्रा की मां निशा मिश्रा ने बताया कि उक्त व्यक्ति 10 फरवरी को रात्रि 9ः45 पर मेरे घर आकर मेरे बेटे राहुल मिश्रा को बुलाने व जान से मारने की धमकी देने लगे। और दरवाजा खोलने पर मुझे मेरे पति, मेरी बहू व मेरे बड़े बेटे पंकज मिश्रा को बुरी तरह मारा-पीटा। और जब मेरा बड़ा पुत्र पंकज मिश्रा रिकाबगंज चौकी अपने दोस्त हर्ष मोहन जायसवाल के साथ रिपोर्ट लिखवाने जा रहा था तो रास्ते में उक्त अभियुक्त गण लामबंद होकर अपनी मां विजयलक्ष्मी, व बहू को आगे कर करझूठा रेप में फंसाने की धमकी देकर वापस चले जाने को कहने लगे। जिस पर प्रार्थी का बड़ा पुत्र दूसरे रास्ते से रिकाबगंज चौकी जाकर सूचना दिया, जिस पर उस दिन कार्यवाही नहीं हो सकी थी। इन सभी अपराधों से बचने के लिए विपक्षीगण ने पहले ही जाकर थाना कोतवाली में एक फर्जी रिपोर्ट हमारे परिवार के खिलाफ लिखवा दी थी,और सार्वजनिक प्लेटफार्म आदि के माध्यम से मुझे व मेरे बेटे के प्रतिष्ठान माँ मीडिया हाउस को वसूली की नियत से बदनाम करने की पूरी कोशिश कर रहे थे। नगर पुलिस ने बताया कि जल्द ही जांच कर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya