अश्लील वीडियो वायरल करने पर एफआईआर दर्ज

by Next Khabar Team
1 minutes read
A+A-
Reset

फेसबुक व वाट्सएप पर डाला था अश्लील वीडियो

मिल्कीपुर-अयोध्या। इनायतनगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के एक गांव के युवक ने सोशल साइट्स पर लड़की का अश्लील वीडियो वायरल किया है। इस तरह की हरकत में यह युवक काफी दिनों से चर्चित है। लेकिन इस बार इसे फेसबुक व वाट्सएप पर एक लड़की की अश्लील वीडियो बनाकर डालना मंहगा पड़ गया। इनायतनगर पुलिस ने युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के साथ अश्लीलता फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर लिया है।
बताया गया कि हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम मलेथू बुजुर्ग मजरे जगदीशपुर निवासी कलीम पुत्र सफीउल्ला द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक व वाट्सएप पर एक गैर समुदाय की लड़की का अश्लील वीडियो वायरल किया है।जब यह वायरल वीडियो काफी लोगों तक पहुंचा तो लड़की के परिजनों को इसकी जानकारी हुई। लड़की के पिता ने जब कलीम से शिकायत की तो वह मनबढ़ युवक गाली गलौज करते हुए जानमाल की धमकी देने लगा।लड़की के पिता की तहरीर पर इनायतनगर थाने में कलीम के खिलाफ मु0अ0सं0–242/20 धारा 509/504/506 आईपीसी 66ए आईटी एक्ट में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। चर्चा है कि कलीम चार बच्चों का बाप है और यह दबंग तथा मनचला किस्म का युवक है। अभी कुछ दिन पहले एक युवती ने फांसी लगा लिया था। चर्चा है कि उसमें भी इस युवक का नाम आया था। लेकिन परिजनों को मिलाकर मामला सुलझा लिया गया। हालांकि हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि कलीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya