मिल्कीपुर।थाना खंडासा के सिड़सिड़ गांव निवासी मौर्या दंपत्ति की बीते 20 अगस्त को सड़क दुर्घटना में असामयिक मृत्यु होने से उनके दो नाबालिग बेसहारा बच्चों की सहायता को समाज से जुड़े लोगों ने हाथ बढ़ाया है।भाजपा जिला मंत्री व अखिल भारतीय चौरसिया महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री लालचंद चौरसिया ने अपने सहयोगियों सुरवारा गांववासी अरविंद मौर्या, पवन मौर्या, लल्लू मौर्या व त्रिलोकीनाथ पासी के सहयोग से मृतक दंपति के घर पहुंचकर उनके बेसहारा नाबालिक बच्चों सृष्टि 8 वर्ष एवं शिवम 11 वर्ष को रु 5100 की नकद सहायता प्रदान किया। गौरतलब है कि मृतक दंपति तिलकराम मौर्या व उसकी पत्नी अपने पीछे दो नाबालिग बच्चों सृष्टि व शिवम को पीछे छोड़ते हुए मऊ शिवाला में हुई सड़क दुर्घटना में स्वर्ग सिधार गया। परिवार में कोई जिम्मेदार व्यक्ति ना होने से बच्चों के सामने भरण पोषण समेत अनेकों समस्याएं खड़ी हो गई हैं। उक्त घटना से मर्माहत क्षेत्र के अनेकों लोगों ने बेसहारा बच्चों की मदद को हाथ बढ़ाया है।भाजपा नेता लालचंद चौरसिया के मित्र सुरवारा गाँव निवासी बीमा अभिकर्ता राम निहाल मौर्या ने भी सोमवार दोपहर 2रू00 बजे अपने स्तर से 51 सौ रुपया बेसहारा बच्चों को घर जाकर अतिरिक्त सहायता की है। समाज से जुड़े जिम्मेदार लोगों द्वारा की जाने वाली मदद की सराहना क्षेत्र में सभी लोग कर रहे हैं।
बेसहारा बच्चों को दी आर्थिक सहायता
11