राज़ फिल्म एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म के साथ भजन सम्राट अनूप जलोट ने अपनी प्रोडेक्शन कम्पनी का किया अनुबंधन
अयोध्या। अवध क्षेत्र के समाजसेवी राजन पांडे की प्रोडक्शन कंपनी राज़ फिल्म एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ’फंगस ए लव स्टोरी’ को भजन सम्राट पद्मश्री से सम्मानित अनूप जलोटा ने अपनी निजी प्रोडक्शन कंपनी द्वारा राज फिल्म एंड एंटरटेनमेंट को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए पूरे भारतवर्ष में दर्शकों के समक्ष ’फंगस इन लव स्टोरी’ प्रेजेंटेड बाय अनूप जलोटा को 14 फरवरी 2020 को रिलीज करने व बराबर की हिस्सेदारी पर सहमति करते हुए स्नेह भरा अनुबंध किया जिससे इस फिल्म को ऑस्कर अवार्ड मिलने जैसी गरिमा प्रदान हुई है। समाजसेवी राजन पांडे ने अपनी पत्नी डॉ तृप्ति पांडे के साथ मुंबई स्थित आवास पर अनूप जलोटा से जाकर व्यक्तिगत मुलाकात की। श्री पांडे ने बताया कि उनकी मेहनत की पूंजी द्वारा सजी संवरी इस फिल्म के माध्यम से अनूप जलोटा सानिध्य प्राप्त हुआ है। समाजसेवी श्री पांडे ने बताया कि इस फिल्म से लव स्टोरी प्रेजेंटेड बाय अनूप जलोटा दर्शकों को उनके निजी जीवन में ऐसा बांध कर रखती है कि प्रत्येक दर्शक स्वयं को ही फिल्म का किरदार महसूस करते हुए पूरे 3 घंटे अपना जीवन पर्दे पर देखता हुआ प्रतीत होगा। उन्होनें बताया कि अनूप जलोटा द्वारा इन्हीं गुणों से प्रभावित होकर फिल्म के साथ बराबरी की साझीदारी का अनुबंध करना फिल्म को श्रेष्ठ ऑस्कर अवार्ड मिलने जैसा है इस फिल्म को इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर लेखक व प्रसिद्ध अभिनेता प्रवीण हिंगोनिया ने मॉरीशस में जाकर अपने निर्देशन में चार चांद लगाया है इस फिल्म के लेखक भी प्रवीण हिंगोनिया ही है। इस फ़िल्म के मुख्य किरदार दर्जनों हिट बॉलीवुड फिल्म कर चुके प्रसिद्ध अभिनेता ऋषि भूटानी व प्रसिद्ध अभिनेत्री हिमानी साहनी ने किरदार निभाया है जिन्होंने अपने अद्वितीय अभिनय से इस फिल्म को जीवंत रूप प्रदान किया है समाजसेवी ने बताया कि यह फिल्म दर्शकों को जितना हंसाती है और रोमांच के करीब ले जाती है उतना ही प्रत्येक व्यक्ति के जीवन के निकट से भी गुजरती है जिसे आगामी 14 फरवरी को पूरे भारतवर्ष के दर्शक अपने निकट के सिनेमाघरों में देखेंगे वह अपना अमूल्य आशीर्वाद प्रदान कर व क्षेत्र का नाम पूरे देश के समक्ष रखने में अपना सहयोग करेंगे श्री पांडे ने आगे बताया कि फिल्म मधुर एवं सुरेली आवाजों से दिल की गहराइयों के करीब गानों से अलंकृत होकर तैयार हुई यह एक विशेष पारिवारिक फिल्म है जो बहुत ही सहजता से दर्शकों के दिलों में जगह बनाएगी।