दवा खिलाकर शुरू हुआ फाइलेरिया उन्मूलन अभियान

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– एडीएम व सीएमओने संयुक्त रूप से किया शुभारम्भ

अयोध्या। फाइलेरिया उन्मूलन को सोमवार से विशेष अभियान शुरू हुआ है। जिसका शुभारंभ अपर जिला मजिस्ट्रेट अमित सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय राजा ने संयुक्त रूप से डीईसी व एलवेण्डाजाल की दवा खा कर किया।

इस मौके एसीएमओ, जिला मलेरिया अधिकारी, फायलेरिया नियंत्रण अधिकारी डीके श्रीवास्तव व पाथ संस्था के क्षेत्रीय नोडल अफसर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भी एल्बेंडाजोल व डीईसी की दवा खाई। अपर जिला मजिस्ट्रेट अमित सिंह ने बताया कि यह अभियान राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन के तहत प्रदेश के 19 जनपदों चलाया जा रहा है। यह शपथ भी ली जा रही कि ‘’हम सब यह संकल्प लेते हैं कि फाइलेरिया बीमारी को खत्म करने में अपना सहयोग देंगे। फाइलेरिया रोधी दवा आशा के निर्देश अनुसार उनके सामने खाएंगे एवं घर के अन्य सदस्यों को और अपने गांव के लोगों को प्रेरित करेंगे। जन सामान्य से अपील की है कि जनपद के 24 लाख लोगों को दवा खिलाई जानी है जिसमें सभी लोग सहयोग करें। 7 दिसम्बर 2021 तक जनपद में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) राउंड चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर फाइलेरिया से बचाव के लिए दवाएं लोगों तक अपने सामने खिलाएंगे।

जिले में हर व्यक्ति को इन दवाइयों का सेवन करना है। केवल 2 साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को यह दवाएं नहीं दी जाएंगी। सीएमओ डॉ. अजय राजा ने लिम्फैटिक फाइलेरियासिस फाइलेरिया नियंत्रण के संबंध में जानकारी दी। बताया कि फाइलेरिया या हाथीपांव, रोग एक सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्या है। शरीर के अंगों में सूजन आती है। हालांकि इस रोग से आसानी से बचा जा सकता है। यह रोग मच्छर के काटने से ही फैलता है। बताया कि डीएम नीतीश कुमार ने निर्देश दिये है कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ इस अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने मे सहयोग करें। साफ-सफाई के साथ एन्टीलार्वा दवा का छिड़काव कराने के निर्देश सम्बंधित विभागों को दिए हैं।

इसे भी पढ़े  एपीएस सम्मान-चिन्ह से डा. मनदर्शन हुए अलंकृत

डब्लूएचओ के अनुसार फाइलेरिया दुनिया भर में दीर्घकालिक विकलांगता के प्रमुख कारणों में से एक है। आमतौर पर बचपन में होने वाला यह संक्रमण लिम्फैटिक सिस्टम को नुकसान पहुंचाता है।फाइलेरिया से जुड़ी विकलांगता जैसे लिंफोइडिमा (पैरों में सूजन) और हाइड्रोसील (अंडकोष की थैली में सूजन) के कारण पीड़ित लोगों को अक्सर सामाजिक बोझ सहना पड़ता है। इस मौके पर डब्लूएचओ से एसएमओ डॉ. नीरज सिंह, डॉ सागर, डॉ अरविंद श्रीवास्तव, एपिडेमियोलॉजिस्ट, डीपीएम राम प्रकाश पटेल, पीसीआई से नेशनल हेड रनपाल सिंह, प्रतीष नंदा, रीजनल हेड विकास द्विवेदी, जिला मोबलाइजेशन कोर्डिनेटर पुनीत तिवारी, मलेरिया इंसपेक्टर संतोष तिवारी, मलेरिया विभाग से राजेश कुमार, नितिन, और फाइलेरिया विभाग, डब्लूएचओ, पाथ, संस्था के अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya