क्षेत्र में संचारी रोगों की रोकथाम और जागरूकता पर कर रहे कार्य
अयोध्या। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के प्रभावी संचालन हेतु नगर निगम अयोध्या एवं स्वास्थ्य विभाग का फाइलेरिया अनुभाग मिल कर कार्य कर रहे हैं प् संचालित संयुक्त अभियान के तहत ब्रहस्पतिवार को कंधारी बाजार, सलारपुर, विभीषण कुंड आदि क्षेत्र में सफाई, लार्वा निरोधक आदि कार्य कराया गया ।
फ़ाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी डी०के०श्रीवास्तव ने कंधारी बाजार वार्ड में अभियान का निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्थानीय पार्षद बुद्धिपाल भी साथ रहे। शाम को इन क्षेत्रों में फॉगिग भी कराई गई। फ़ाइलेरिया टीम ने लोगो को साफ-सफाई तथा मच्छर जनित रोगों के प्रति जागरूक भी किया । फ़ाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी डी०के०श्रीवास्तव ने बताया कि घरों के आसपास पड़े टायर, टूटे लोहे व प्लास्टिक के पात्रो में पानी न इकट्ठा होने दें क्योंकि मच्छर इन्हीं में पनपते हैं, सप्ताह में एक बार इन्हें साफ अवश्य करें प् डेंगू का मच्छर दिन में काटता है, इसलिए मच्छर के काटने से बचने के लिए जरूरी है कि पूरी बांह के कपड़े पहने और मच्छरदानी एवं अन्य उपायों का प्रयोग करें ।
उन्होंने बताया कि विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान 30 अप्रैल तक और 15 से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलेगा। इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बीमार लोगों के बारे में जानकारी लेगी द्य इसके साथ ही 12 साल से अधिक आयु के जिन लोगों को कोविड का टीका नहीं लगा है, उन्हें कोविड टीका से प्रतिरक्षित किया जायेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष साफ सफाई पर ध्यान देना तथा संचारी रोगों के प्रसार को प्रत्येक दशा में रोकना है। अभियान में फ़ाइलेरिया निरीक्षक आर्येन्द्र दुबे ,एस पी मौर्य, दीपक तिवारी, राहुल रावत, दीपा तिवारी, वरिष्ठ क्षेत्र कार्यकर्त्ता राम आशीष सहित दस क्षेत्र कार्यकर्ताओ की ड्यूटी लगी है। कीटकीय कार्य विजय बहादुर द्वारा किया जा रहा है।