फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 17 से, दिया गया प्रशिक्षण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के अंतर्गत चलने वाले मास ड्रग एड्मिनिसट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम की शुरुआत 17 फरवरी को होगी जो कि 29 फरवरी तक चलाया जायेगा। अभियान के दौरान लोगों को फाइलेरिया की डीईसीतथा पेट के कीड़े की दवा खिलाई जायेगी। नगर क्षेत्र की आगनवाडी कार्यकर्ती व ड्रग एडीमिस्ट्रेटर के प्रशिक्षण का आयोजन किया विकास भवन के सीडीपीओ आफ़िस में प्रशिक्षण दिया गया और उनको प्रशिक्षण प्रदान किया गया कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु 13 फ़रवरी को जिला जिला समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार आयोजित की जायेगी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीबीडी डॉ.अंसार अली द्वारा कार्यक्रम की रुपरेखा से प्रशिक्षण में आये लोगो को अवगत कराया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अर्बन/नोडल अधिकारी डॉ. ए के सिंह ने अपेक्षा की है कि ड्रग एडीमिस्ट्रेटर पुरे मनोयोग से कार्य करे जिससे की जन समुदाये को फाइलेरिया से मुक्त किया जा सके। फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी डीके श्रीवास्तव ने नगर क्षेत्र की आगनवाडी कार्यकर्ती / ड्रग एडीमिस्ट्रेटर को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण मे डीकेश्रीवास्तव फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी अयोध्या ने बताया कि फाइलेरिया रोग मे बुखार, ठंड के साथ हाथ पैर /अंडकोष /स्तन आदि मे गिल्टिया /सूजन आ जाती हैं शुरुआत मे सूजन अस्थाई होती है परंतु बाद मे स्थाई हो जाती है इसका मुख्य परजीवी वाउचेरिया बैक्राफ्टाई होता है जो मादा क्यूलेक्स प्रजाति के विशेष मच्छरों से संचरित होता है। परजीवी का माइक्रोफाइलेरिया व्यक्ति के रक्त मे होने के बाद भी व्यक्ति को पता नही चलता कि वह इससे ग्रसित है इसी क्रम मे माइक्रो फाइलेरिया को समाप्त करने के लिए फाइलेरिया की डीईसी दवा जनसामान्य के आयु को वर्गवार खिलाई जायेगी। डीईसी दवा के साथ पेट के कीड़े की दवा एल्बेंडाजाल भी खिलाई जाएगी। डीईसी दवा 2-5 वर्ष केबच्चो को एक गोली5-15 तक 2 गोली एवं 15 वर्ष व उससे अधिक को 3 गोली खिलाई जाएगी द्य यह दवा 02 वर्ष से छोटे बच्चो, गर्भवती महिलाओ, गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियो एवं अत्यंत व्रद्ध व्यक्तियो को नही खाना है द्य पेट के कीड़े की दवा एल्बेंडाजाल 2 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्ति को एक गोली खाना है। दवा खाली पेट नही खानी है। इस प्रशिक्षण मे जिला मलेरिया अधिकारी एमए खान ने बताया कि 17 से 29 फरवरी तक घर घर भ्रमण करके स्वास्थ्य टीमे दवा खिलाने का कार्य करेंगी उनके के द्वारा घर घर जाकर दवा खिलाने परिवार रजिस्टर आदि भरने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya