प्ले ग्रुप से इंटर तक की शुल्क मुक्ति की घोषणा
अयोध्या। परोपकार की भावना मनुष्य को महानता की ओर ले जाती है । परोपकार से बढ़कर कोई पुण्य नहीं है । ईश्वर भी प्रकृति के माध्यम से हमें यह दर्शाता है कि परोपकार ही सबसे बड़ा गुण है । इस वैश्विक महामारी का दंश झेल रहे एवं लाक डाउन के कारण बंद गतिविधियों के वजह से आर्थिक बोझ से दबे अभिभावकों के दर्द को महसूस करते हुए सेनानी जगमोहन स्वर्ण जयंती ग्रुप ऑफ स्कूल मिर्जापुर निमौली भरतकुंड की प्रबंधक श्रीमती संयोगिता यादव ने प्ले ग्रुप से इंटरमीडिएट तक समस्त छात्र छात्राओं को अप्रैल-मई -जून माह की शुल्क मुक्ति देकर अयोध्या जनपद में मानवता की मिसाल कायम करते हुए दरियादिली दिखाई है। विदित हो कि स्वर्गीय जगमोहन यादव आजादी में भी महती भूमिका निभाते हुए देश की सेवा की थी जिसके चलते स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की उपाधि मिली। उनके वंशज देश हित समाज हित को देखते हुए विगत दो दशक से ग्रामीण अंचल में गरीबों के बेटों बेटियों को बुनियादी शिक्षा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास जारी रखें हैं।प्रधानाचार्य प्रभात यादव का कहना है कि एक शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण एवं अच्छे समाज की परिकल्पना शिक्षा से ही संभव है। इसलिए ग्रामीण अंचल में शहरों जैसी सुसज्जित शिक्षा देने के लिए 3 संस्थाएं हैं ।सेनानी जगमोहन स्वर्ण जयंती किड्स स्कूल तथा सेनानी जगमोहन स्वर्ण जयंती पब्लिक स्कूल एवं सेनानी जगमोहन स्वर्ण जयंती इंटर कॉलेज क्षेत्र में शुमार हैं। संस्थान के प्रबंधक संयोगिता यादव ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में दंश झेल रहे अभिभावकों के बच्चों को तीन माह की शुल्क मुक्ति प्रदान की जाती है ऐसे में अभिभावकों के ऊपर से आर्थिक बोझ कम हो जाएगा और अपने परिवार के भरण-पोषण में सहयोग कर पाएंगे। इसी के साथ उन्होंने लाक डाउन के पालन के साथ-साथ घर परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क धारण एवं सैनिटाइजर का उपयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है।