-पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को किया नामजद
गोसाईगंज । गोसाईगंज कोतवाली इलाके में जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गयी। जिसमे एक महिला व एक पुरुष बुरी तरह से चोटिल हो गये। मामले में कोतवाली पुलिस ने दोनों की तहरीर पर केस दर्जकर विवेचना एसआई मुनिमनरंजन को सौपी है। पुलिस को दिए गये तहरीर के मुताबिक़ नरायन दास जप्ती वजीरगंज अयोध्या निवासी सर्वेश वर्मा का आरोप है कि उसने ईशापुर गाँव में जमीन खरीदा था और उसमे कुछ काम करवा रहा था।जिसको लेकर ईशापुर निवासी सत्येन्द्र पांडे उर्फ़ शेखर पांडे,अरविन्द तिवारी,बब्बन पांडे व सुशील पांडे अपने कुछ साथियों के साथ पहुँच कर मजदूरों को रोका।
जिस पर कुछ कहासुनी हुई और विवाद बढ़ गया जो मारपीट में बदल गयी। इसकी जानकारी मुझे फोन पर हुई तो मै वंहा पहुंचा।वंही दूसरे पक्ष सत्येन्द्र पांडे का आरोप है कि वह एक शिक्षक है।आज सुबह उसे पता चला कि उसके बैनामा शुदा जमीन पर सर्वेश कुमार व शिवकुमार छह गाडियों से तीन दर्जन लोगो के साथ जमीन पर कब्जा जमाने के लिए ईट लगवा रहे है।आरोप है कि सर्वेश वर्मा भूमाफिया है और उसका काम रंगदारी माँगना,जमीन पर कब्जा करना है।
मौके पर मै और संगीता पत्नी शिवपाल पांडे पहुंचे तो वे सभी लोग मिलकर हम दोनों पर हमला कर दिया और मारकर मरणासन्न कर दिया।गाँव के लोगो ने जब यह देखा तो गुहार मचाया जिस पर सभी लोग भाग गये। सीओ सदर एस पी गौतम के मुताबिक़ दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोगो को नामजद करते हुए केस दर्जकर विवेचना कराई जा रही है।