पंचम राष्ट्रीय पोषण माह : गर्भवती महिलाओं की हुई गोदभराई

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-छह माह से बड़े बच्चों का हुआ अन्नप्रशान

अयोध्या। पूरे प्रदेश में सितम्बर माह को पंचम राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है । इसके साथ ही जनपद अयोध्या में भी पंचम राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। कुपोषित महिलाओं बच्चों के लिए बाल एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं एवं पोषण अभियान के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी, मिल्कीपुर ने दी ।

इस अवसर पर जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर जनप्रतिनिधियों, प्रधानो और अन्य अतिथियों के द्वारा पंचम राष्ट्रीय पोषण माह का उदघाटन सितम्बर,2022 में किया गया, इस अवसर पर मिल्कीपुर परियोजना में ग्रामसभा तकसरा आंगनवाड़ी केन्द्र पर जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जिला पंचायत सदस्य ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पोषण माह के बारे में कहा कि यह माह नौनिहालो एवं गर्भवती माताओं के र्प्रति समर्पित होगा । कार्यक्रम का उद्देश्य देश के भावी भविष्य के स्वस्थ एवं पोषण पर ध्यान देते हुए उनमें व्याप्त कुपोषण को समाप्त किया जायेगा। सरकार की मंशा है कि देश का हर बच्चा जो की देश का भविष्य है वह स्वस्थ एवं सुपोषित हो।

कार्यक्रम के अन्तर्गत गर्भवती माताओं की गोदभराई एवं सात माह के बच्चों का अन्नप्रशान भी माननीय जिला पंचायत सदस्य द्वारा किया गया कार्यक्रम के अन्त में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण जागरूकता रैली भी निकाली गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाल विकास परियोजना अधिकारी मिल्कीपुर विवेक कुमार शाही, स्थानिय प्रधान अनीका प्रसाद निषाद, मुख्य सेविका श्रीमती संगीता वर्मा और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां एवं लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी, मिल्कीपुर विवेक कुमार शाही जी ने कुपोषित महिलाओं बच्चों के लिए बाल एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं एवं पोषण अभियान के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी ।

इसे भी पढ़े  मां कामाख्या धाम महोत्सव में किसानों को किया गया सम्मानित

पोषण माह पर प्रकाश डाला और कहा कि पंचम राष्ट्रीय पोषण माह 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलेगा, सभी आगनवाड़ी केन्द्रों पर राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जायेगा। माह भर गांवो में पोषण पंचायत, चौपाल, संगोष्ठी व नुक्कड़ नाटक आदि से बच्चों की देखभाल, खान-पान में सफाई आदि के सम्बन्ध में जागरूक किया जायेगा।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya