मऊ जिले का महिला चोर गिरोह गिरफ्तार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-सूर्यकुंड मेले में श्रद्धालुओं से चोरी की गयी चेन व लॉकेट बरामद

अयोध्या। कोतवाली अयोध्या पुलिस ने बड़का इस बार पर आयोजित सूर्यकुंड मेले में श्रद्धालुओं के गले की सोने की चेन पार करने वाले एक महिला के लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी पांचों महिलाएं मऊ जिले की निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से दो श्रद्धालुओं से चोरी और लूट का चेन व लॉकेट बरामद किया है। सूर्यकुंड पर रविवार को आयोजित मेले के दौरान कई महिला श्रद्धालुओं के साथ वारदात हुई थी।

पीड़िता रौनाही थाना क्षेत्र के सोहावल निवासी उर्मिला रावत ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सूर्यकुंड मंदिर में दर्शन पूजन के दौरान चार-पांच महिलाओं ने उसके गले से सोने की चेन पार कर दी। वहीं अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के कूड़ा केशवपुर निवासी अजय सिंह ने अपनी पत्नी बबली सिंह के गले से सोने की चेन मय लॉकेट चोरी होने की शिकायत दी थी। कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने एक मामले में चोरी और दूसरे में लूट की धारा में रिपोर्ट दर्ज किया गया था।

विवेचना और कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने सूर्य कुंड के दूसरे गेट के पास से पूर्वान्ह मऊ जनपद के चिरैयाकोट स्थित कमालुद्दीनपुर निवासी 50 वर्षीय सुनीता देवी व लक्ष्मी देवी,हीरापुर निवासी 25 वर्षीय मनीषा देवी व कुमकुम तथा सुलतानीपुर निवासी रीना को गिरफ्तार किया है। जामा तलाशी में इनके पास से दो सोने की चेन और एक लाकेट बरामद हुआ है।

पूछताछ में इन्होंने बताया कि इनका गिरोह आस पास के जिलों गोंडा,आजमगढ़,अयोध्या,बाराबंकी आदि में लगने वाले मेलों तथा नागेशरनाथ,हनुमानगढ़ी,बाराबंकी के लोधेश्वर महादेव मंदिर आदि पर सज धज कर श्रद्धालु का वेश धारण कर शिकार की टोह करता है और महिलाओं के बीच में घुसकर श्रद्धालुओं के गले से चेन,शरीर से जेवरात और पर्स आदि पार कर देता है। सभी का दर्ज रिपोर्ट में चालान किया गया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya