समाजसेवी ने किया जल प्याऊ का उद्घाटन
फैजाबाद। ’’मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है और उससे भी बड़ी सेवा है प्यासे को पानी पिलाना’’ यह उद्गार कर्मचारी परिषद साकेत महाविद्यालय के अध्यक्ष बसन्त राम के सौजन्य से स्थापित जल प्याऊ के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि अंकित पाण्डेय पुत्र राजन पाण्डेय समाजसेवी ने व्यक्त किया। वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए बेनीगंज देवकाली रोड पर जल प्याऊ की व्यवस्था की गई, ताकि राह चलते मुसाफिर अपनी प्यास बुझा सकें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अंकित पाण्डेय पुत्र राजन पाण्डेय समाजसेवक विशिष्ठ अतिथि आजाद सिंह (पक्षी संरक्षक) फैजाबाद, डा0 परेश पाण्डेय साकेत महाविद्यालय, डा0 विनय प्रकाश मौर्य, शोभा राम, प्रदीप कुमार, चन्द्रीता, मीना कुमारी, श्री चन्द, आरती, मुमताज अन्सारी, मो0 मुस्लिम अंसारी, अतीक अहमद एवं शान्ती सेवा समिति फैजाबाद सहसयोंजक के पदाधिकारी नेहा कुमारी एवं व्यवस्थापक विनोद कुमार मौर्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर राहगीरों को मिष्ठान वितरण एवं जल ग्रहण कराया गया। कर्मचारी परिषद अध्यक्ष ने लोगों को एसे पुनीत कार्य एवं जल संकट की वर्तमान स्थिति को देखते हुए जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण करने की अपील की।