-मंडलायुक्त ने कोतवाली नगर में फरियादियों की सुनी समस्याएं
अयोध्या। मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने आज समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाली नगर में फरियादियो की समस्याओं को सुना गया। समाधान दिवस में विशेष रूप से मारपीट, गुमशुदगी, आदि शिकायतो सहित राजस्व से सम्बन्धी प्रकरणों के मामले प्राप्त हुये, जिस पर उन्होंने कहा कि समाधान दिवस में आये राजस्व से सम्बन्धित प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व टीम के सहयोग से मामलों के निस्तारण किया जाये तथा अन्य पुलिस सम्बन्धी प्रकरणों में मौके पर जा कर समस्या का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जायें।
मण्डलायुक्त ने कहा कि जो शिकायतें निस्तारित हो चुकी है, उनसे फीडबैक लिया जाए तथा थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं की समस्याओ को सुनकर जल्द निस्तारण किया जाए। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पाण्डेय सहित अन्य पुलिस अधिकारी व प्रभारी निरीक्षक उपस्थित रहे।
समाधान दिवस के पश्चात मण्डलायुक्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ चौक चौराहा क्षेत्र का भ्रमण किया गया। मण्डलायुक्त ने चौक में रोड पर वाहन पार्किंग, अतिक्रमण व यातायात की समस्या को देखते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये कि शासन के निर्देशों के अनुसार पार्किंग की व्यवस्था व यातायात को सुगम बनाया जायें।
मिल्कीपुर सर्किल के समाधान दिवस में पेश हुए 69 मामले
-मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों कुमारगंज, इनायतनगर और खंडासा मुख्यालयों पर आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्रों से 69 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें से तीन मामले का निस्तारण तत्काल मौके पर करा दिया गया। हालांकि समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारियों ने राजस्व से संबंधित मामलो के लिए पुलिस एवं राजस्व कर्मियों की संयुक्त टीमें गठित कर मौके पर निस्तारण के लिए रवाना किया। शनिवार को कुमारगंज थाने पर एसडीएम विजय प्रताप सिंह एवं सीओ आर के श्रीवास्तव की अध्यक्षता तथा थानाध्यक्ष वीर सिंह यादव की मौजूदगी में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 20 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। एक मामले का तत्काल मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया।
शेष बचे मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें गठित करते हुए मौके हेतु रवाना की गई। सर्किल के इनायतनगर थाना मुख्यालय पर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 28 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें एक मामले का तत्काल मौके पर निस्तारण करा दिया गया। निस्तारण से अवशेष बचे मामलों के लिए पुलिस एवं राजस्व कर्मियों की संयुक्त टीमें गठित कर संबंधित प्रकरणों को निस्तारण के लिए उनके सुपुर्द कर दिया गया। इसके अलावा खंडासा थाने पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 21 शिकायतें पेश हुई। पुलिस विभाग में संबंधित एक मामले का तत्काल मौके पर ही निस्तारण थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने करा दिया।
हालांकि थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने प्रस्तुत मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस कर्मियों की संयुक्त टीम गठित कर निस्तारण हेत रवाना कर दिया। थाना समाधान दिवस में थानों के समस्त उपनिरीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मी एवं राजस्व कर्मी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
रौनाही में थाना में कुल 19 शिकायते 05 का निस्तारण
सोहावलl रौनाही थाने में समाधान दिवस ए डी एम ई अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन हुआ। आज के थाना समाधान दिवस में कुल 19 शिकायते आयी जिसमे से पांच का निस्तारण मौके पर करते हुए अन्य बची 15 शिकायतों को मौका मुआयना करके गुण दोष के आधार पर निस्तारण का आदेश सम्बंधित विभाग के अधिकारियो को दिया गया।समाधान दिवस में ज्यादातर शिकायते जमीन विबाद सम्बन्धी रही।
इस मौके पर उप-जिलाधिकारी अनुराग प्रसाद, थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।