-भाजपा प्रत्याशी ने र्चौपाल लगाकर मांगा समर्थन
अयोध्या। गोसाईगंज विधानसभा के असरेवा, कोछाबाजार, अमावां मोड, बल्लीपुर बाजार, जलालपुर भग्गू, असकरनपुर नंदा में भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी जनसम्पर्क कर व चौपाल लगा कर जनता से सर्मथन मांगा। चौपाल के दौरान उन्होनें कहा कि किसानों, मजदूरों को आत्मनिर्भर व समृद्ध बनाने के साथ उन्हें सशक्त बनाने की राह पर काम किया जा रहा है। छोटे उद्योगों तथा किसानों को समृद्ध करने के लिए सरकार लगातार योजनाएं दे रही है।
किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को सीधा लाभ दिया जा रहा है। लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार ने लाखों करोड़ का पैकेज दिया है। जिससे समाज का हर वर्ग विकास की अवधारणा से खुद को जोड़कर देख रहा है। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ बिना की भेदभाव के सभी को दिया गया है। सरकार द्वारा मिशन शक्ति के माध्यम से महिलाओं को भयमुक्त परिवेश दिया गया है। इस दौरान भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित रहा।