-अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट ने तीन वरिष्ठ बुजुर्गों को पिताश्री सम्मान से किया सम्मानित
अयोध्या। पिता दिवस के अवसर पर सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से शाने अवध सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर तीन वरिष्ठ बुजुर्गों को पिताश्री सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक अयोध्या परिक्षेत्र कवीन्द्र प्रताप सिंह ने प्रभु श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
मुख्य अतिथि का स्वागत व अभिनन्दन ट्रस्ट के संरक्षक डॉ एचबी सिंह, अध्यक्ष संजय महेन्द्रा, संयोजक डीएन वर्मा, निरंकार अग्रवाल, सचिन सरीन, मंजूर खान ने माल्यार्पण करके व पटका पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर किया। मुख्य अतिथि कवीन्द्र प्रताप सिंह ने प्रीतम सिंह, राम बहल , प्रकाश कुमार गुप्ता को पिताश्री सम्मान माल्यार्पण व पटका पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि मां के बाद पिता ही वह व्यक्ति है जो हमारे जीवन में सबसे बड़ी भूमिका निभाता है। पिता जीवन का अनमोल रत्न है। पिता के बलिदानों को सदैव याद रखना हमारा आपका नैतिक धर्म है।
वरिष्ठ चिकित्सक डा. जावेद अख्तर ने कहा कि पिता एक उम्मीद है, एक आर्ट है, परिवार की हिम्मत और विश्वास है । पिता संघर्ष की आंधियों में हौसलों की दीवार है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ एचबी सिंह ने कहा कि पिता का प्यार और उसके त्याग का मोल इस दुनिया में सबसे अनमोल है। पिता का स्थान सबके जीवन में बहुत अहम होता है। एक पिता हमेशा अपने बच्चों को सही राह पर चलना सिखाता है। ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महेन्द्रा ने कहा कि यदि पिता हैं तो सुखों का संसार पुत्रों के साथ खड़ा है।
हम सबको भी अपने पिता के लिये जिन्होंने हमको इस लायक बनाया उनके लिये जीवन भर त्याग की भवनाएं रखने की आवश्यकता है। कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालों में साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ एचबी0 सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ सीताराम अग्रवाल, प्राचार्य डॉ अभयकुमार सिंह,सूर्यकान्त पाण्डेय, निरंकार अग्रवाल, आर्य कन्या इण्टर कालेज की पूर्व प्राचार्या मीनू कपूर, एकता टण्डन, सुचिता भल्ला, कवीन्द्र साहनी, रीतू राठौर, कामिनी टण्डन, नीलम श्रीवास्तव, शशि रावत, आशीष कौर, मीना अवस्थी, सचिन सरीन, मंजूर खान, पवन जायसवाल, कंचन राठौर, मानिक चन्द अग्रवाल, अवधेश कुमार शुक्ला, उमेश चन्द्र, बबिता यादव, रूपक श्रीवास्तव, संजय सरीन, अजय श्रीवास्तव व अन्य लोग शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य डॉ एचबी सिंह व संचालन ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महेन्द्रा ने किया। आये हुए लोगों का आभार कार्यक्रम संयोजक डीएन वर्मा ने किया।