माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज के पास हुई घटना
बारुन। थाना इनायतनगर अंतर्गत खिहारन-चंदईतारा गांव निवासी देवनाथ पाठक 50 वर्ष उनके पिता रामचंद्र पाठक 72 वर्ष देर शाम फैजाबाद से दवा लेकर घर वापस आ रहे थे कि रास्ते में अमौना के समीप माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज के सामने अचानक आए सांड से टकरा गए। पूर्व प्रधान अजीत मौर्य ने बताया कि सांड से हुई दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को फैजाबाद शहर के निजी चिकित्सालय राज राजेश्वरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां नाजुक हालत होने के कारण रामचंद्र पाठक को आईसीयू में भर्ती करना पड़ा। प्रशासनिक जिम्मेदारों के मौन होने के कारण फैजाबाद- रायबरेली राजमार्ग पर घूम रहे आवारा सांडों के कारण प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में दुर्घटनाएं घट रही हैं।