जिलाधिकारी से भूमि की पैमाइश करवाने की मांग
अयोध्या। कोतवाली क्षेत्र के माझा बरहटा निवासी महिला एक महिला ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंच जिलाधिकारी से शिकायत दर्ज कराई है। जिलाधिकारी से भूमि की पैमाइश करवाने की मांग रखी है। प्रदेश सरकार ने विशालकाय राम मूर्ति लगवाने के लिए अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के माझा बरहेटा क्षेत्र को चुना है। जिला प्रशासन की ओर से चिन्हित जमीनों के अधिग्रहण को लेकर कवायद जारी है और आपत्तियों पर सुनवाई की जा रही है। क्षेत्र में राममूर्ति लगने को लेकर जमीन की कीमतें काफी बढ़ गई है और लोगों की जमीनों पर निगाह है। माझा बरेटा निवासी महिला आरती का कहना है कि क्षेत्र में उसकी पैतृक 17 बिस्वा 5 धुर जमीन है। जो उसके ससुर राम दुलारे पदारथ के नाम पर है। ससुर की उम्र लगभग 80 वर्ष है जिसके चलते उनकी मनोदशा ठीक नहीं है। आशंका है कि कुछ लोग उनकी उम्र और मनोदशा का नाजायज फायदा उठा कर जमीन अपने नाम करवा लेंगे। ऐसे में जमीन की पैमाइश करवा परिवार को कब्जा दिलाया जाए।