अयोध्या। पूराकलन्दर थाना पुलिस ने विहाहिता की दहेज हत्या के मामले में बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण करवा चालान किया है।
प्रभारी निरीक्षक पूराकलन्दर थाना मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि विवाहिता के परिवार की ओर से दर्ज कराये गए मुकदमें की विवेचना थाने के उपनिरीक्षक अमरेन्द्र प्रताप सिंह को सौंपी गई थी। विवेचक ने पुलिस टीम के साथ रामअनुज (30) और उसके पिता राममूरत (65 वर्ष) निवासीगण ग्राम कोटवा कल्याण भदरसा थाना पूराकलन्दर को उनके घर से रविवार दोपहर बाद गिरफ्तार किया है।
मारपीट में तीन का हुआ मेडिकल
अयोध्या। कैंट थाना पुलिस ने मझवा गद्दोपुर के श्रीराम पुरम कालोनी में हुई मारपीट के मामले में तीन का मेडिकल परीक्षण कराया है। प्रकरण में गाली-गलौच,धमकी और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस ने मामले में अनिल कुमार गुप्ता पुत्र चंद्र कुमार निवासी मझवा गद्दोपुर के श्रीराम पुरम कालोनी तथा मूल रूप से खंडासा थाना क्षेत्र के अमानगंज निवासी व मझवा गद्दोपुर के श्रीराम पुरम कालोनी में रहने वाले आनंद कुमार गुप्ता व इनकी पत्नी सीमा गुप्ता का मेडिकल परीक्षण व इलाज कराया है।
दो का शांतिभंग में चालान
अयोध्या। नगर कोतवाली पुलिस ने विवाद के मामले में दो का शांति भंग में चालान किया है। पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के खुर्दाबाद निवासी पिंटू यादव का अल्कोहल व मेडिकल तथा वजीरगंज निवासी आकाश साहू का मेडिकल परीक्षण करवा शान्ति भंग में चालान किया है।