बीकापुर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बछरामपुर के निकट अंधे मोड़ के पास कनकलता इंटर कालेज बीकापुर की बस और विपरीत दिशा से बाइक पर सवार पिता पुत्री बीकापुर की तरफ आते समय हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार आनंद प्रसाद उम्र 63 पुत्र हनुमान प्रसाद निवासी गीजा बनकट, पूजा पत्नी राम शंकर निवासी खुशियाल तिवारी का पुरवा पातूपुर गम्भीर रूप घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी बीकापुर उपचार के लिए लाए गए। जहां चिकित्सक सतीश चंद्रा ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को बनकट गीजा निवासी आनंद प्रसाद अपनी पुत्री पूजा को बाइक से उसके ससुराल पातूपुर मजरा खुशियाल तिवारी का पुरवा छोड़ने जा रहे जैसे गुलजार का पुरवा मोड़ के पास पहुंचे तो देखा तेज गति से आ रही कनकलता इंटर कालेज की बस अनियंत्रित होकर बाइक सवार को चपेट में ले लिया। जिससे बाइक पर सवार पिता पुत्री जख्मी हो गए।
दुर्घटना में पिता-पुत्री घायल
25
previous post