मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
अयोध्या। पुत्र ही चल अचल सम्पत्ति पर कब्जा करने के उद्देश्य से पिता की हत्या करने की साजिश कर रहा है। तहसील से लेकर जिले तक के हाकिमों से गुहार लगाने के बावजूद न्याय न मिलता देख पीड़ित पिता मदन गोपाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को दरखास्त देकर प्राण रक्षा व चल अचल सम्पत्ति को खाली करवाने की मांग किया है।
मामला तहसील बीकापुर क्षेत्र के ग्राम साहसीपुर का है। पीड़ित मदन गोपाल का कहना है कि उसके पुत्र अजय कुमार ने एफआईआर दर्ज कराकर बलात्कार व भ्रूण हत्या जैसे गम्भीर मामलों में फंसाने की कोशिश किया। अब बताया जा रहा है कि पीड़ित के ऊपर कोई भी आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत नहीं है। पीड़ित का कहना है कि पुत्र व उसकी पत्नी ने जालसाजी करके उसकी पूरी चल अचल सम्पत्ति पर कब्जा कर लिया है।