फैजाबाद। समाज मे लगातार बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ सोमवार को युवा कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव शरद शुक्ला के नेतृत्व में एक दिन का उपवास रखा गया । मध्यप्रदेश के मंदसौर में सात वर्षीय बालिका से सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर जहाँ देश मे हर धर्म जाति मजहब व समुदाय के लोग पीड़ित बालिका के लिए समर्थन में उतरे है तो वही फैजाबाद में युवा कांग्रेस ने भी पीड़ित बालिका के लिए एक दिन उपवास रखा। समाज मे ऐसी घटनाओं से असुरक्षित महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार पर सवाल खड़ा किया । युवा कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव शरद शुक्ला ने शहर के संभ्रांत लोगो के साथ शहर के गांधी पार्क में एक दिन का उपवास किया। शरद शुक्ला ने कहा की ऐसी घटनाएँ पूरे समाज को शर्मसार करतीं हैं। हम सभी माँग करते हैं की ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले हैवानों को तत्काल प्रभाव से फाँसी का प्रावधान बनाया जाए, जिससे पीड़ित महिलाओंध्बच्चियों के साथ न्याय हो सके। हम सभी मंदसौर में पीड़ित “देश की बेटी” की सलामतगी के लिए प्रार्थना करते हैं। इतना ही नही मंदसौर में हुई घटना के बाद महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाने की मांग भी की । उपवास में पीसीसी सदस्य बृजेश सिंह चैहान, एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्र, महिला सेना अध्यक्ष भारती सिंह, आदित्य शुक्ल, व्यापर प्रकोष्ट अध्यक्ष, अंकित जैन, सरदार मनिंदर सिंह, धर्मेंद्र सिंह फास्टर, नन्द कुमार सोनकर, सावन शर्मा, संदीप यादव, शोभित शुक्ल, कुलदीप पांडेय, मो. अहमद, राकेश मौर्या, अशोक कुमार श्रीवास्तव, राकेश तिवारी, शनि दुबे आदि उपस्थित रहे।
मंदसौर की दर्दनाक घटना के खिलाफ किया उपवास
21
previous post