अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में डाॅ0 बी0 आर0 अम्बेडकर आदर्श विघालय वशिष्ठ कुण्ड परिक्रमा मार्ग,पर 17 से 31 दिसम्बर तक फरूवाही लोक नृत्य की कार्यशाला चलाई जा रही है। कार्यशाला मे 60 बच्चें प्रशिक्षित हुए हैं प्रशिक्षक मुकेश कुमार जिन्होंने देश के बहुत सारे प्रतिष्ठित मंचों पर अवध क्षेत्रों की फरूवाही लोक नृत्य विघा को प्रस्तुत कर अपने प्रान्त व जिलों का नाम रोशन किया है। 31 दिसम्बर को अयोध्या शोध संस्थान, तुलसी स्मारक भवन में शाम 03ः00 बजे से 05ः00 तक मंचन किया जायेगा। जिसमें सालिकराम सागर, स्कूल प्रबन्धक व अजय कुमार स्कूल प्राचार्य वे अतिथि निदेशक अयोध्या शोध संस्थान, वाई0 पी0 सिंह, एवं रामतीरथ की प्रशासनिक अधिकारी, अयोध्या शोध संस्थान एवं कार्यशाला प्रभारी उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज शील द्विवेदी उपस्थित रहेंगे।
फरूवाही लोक नृत्य प्रशिक्षित 31 दिसम्बर को करेंगे प्रदर्शन
9
previous post