मिल्कीपुर। बारुन चौकी क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में मौजूद छुट्टा पशुओं से किसानों की खेती-बाड़ी चौपट हो रही है।जिले की मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव के नेतृत्व में विगत दिनों चलाए गए अभियान में बड़ी संख्या में छुट्टा पशुओं को पकड़ कर गौशाला भिजवाया गया था परंतु बारुन क्षेत्र के दर्जनों गांव इस अभियान से अछूते रहे।इन गावों में आवारा पशुओं को पकड़ने की कोई व्यवस्था नहीं की गई।सैकड़ों की संख्या में मौजूद छुट्टा पशु दिन-रात किसानों की फसलें चट कर रहे हैं।सफदर भारी निवासी सुशील पांडेय ने आरोप लगाया कि उनकी पूरी रात खेतों की रखवाली में ही गुजरती है।
खजुरी मिर्जापुर निवासी किसान मोहम्मद फारुख खान ने बताया कि छुट्टा पशुओं ने गांव में आधा दर्जन लोगों को मारकर घायल कर दिया है।देवरिया मजरे नौहडिया के किसान सनीत कुमार,अरुण आदि ने आरोप लगाया कि प्रशासन का दावा हवा हवाई साबित हुआ उनके गांव में एक भी आवारा पशु को नहीं पकड़ा गया।खेती पर आश्रित प्रगतिशील किसान सभाराज मौर्या ने बताया कि छुट्टा पशुओं ने पूरी फसल बर्बाद कर रखा है यदि खेती न हुई तो हम लोग बर्बाद हो जाएंगे।राजेंद्र शर्मा ने कहाकि यदि छुट्टा पशुओं की समस्या से निजात न दिलाया गया तो किसान भुखमरी की कगार पर होगा।