हार्टिकल्चर प्रोड्यूस मैनजमेंट इंस्टीट्यूट से नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय ने किया अनुबंधन
कुमारगंज-अयोध्या। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के साथ हार्टिकल्चर प्रोड्यूस मैनजमेंट इंस्टीट्यूट नोएडा ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों की क्षमता,दक्षता व उन्हें आधुनिक तकनीकी खेती, जैविक खेती तथा कृषि व औद्यानिक उत्पादों के बाजार की मांग के अनुरूप प्रबंधन के गुर सिखाने व प्रशिक्षित करने के लिए अनुबंध किया है। गुरुवार की देर शाम कुलपति प्रो जे एस संधू की उपस्तिथि में निदेशक प्रसार डॉ ए पी राव तथा इंस्टिट्यूट की वरिष्ठ अधिकारी अनुपमा ने विश्वविद्यालय व संस्थान के साथ हुए अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत हार्टिकल्चर प्रोड्यूस मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट द्वारा किसानों को प्रशिक्षण देने के साथ साथ उन्हें कृषि उद्यम से बेहतर आय हासिल करने के लिए अपने स्तर से प्रयास करेगा जब कि इन गतिविधियों को संचालित करने के लिए विश्वविद्यालय अपने कृषि विज्ञान केंद्रों के पास उपलब्ध संसासधनों को निर्धारित भुगतान के आधार पर संस्थान को उपयोग करने की अनुमति व सहमति देगा। निदेशक प्रसार डॉ ए पी राव ने बताया कि पूर्वांचल के किसानों की सकल कृषि आय में वृद्धि के लिए विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र लगातार भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद व राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य कर रहे हैं इसी के साथ हार्टिकल्चर प्रोड्यूस मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट जैसी संस्थाओं का सहयोग इस लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। संस्थान व विश्वविद्यालय के साथ होने वाले अनुबंध के समय वरिष्ठ प्रसार वैज्ञानिक डॉ आर आर सिंह भी उपस्थित रहे।