किसानों ने अधिग्रहित भूमि का मांगा न्यायोचित मुआवजा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-अधिग्रहित भूमि के मुआवजे में देरी के विरोध में भाकियू अराजनैतिक ने किया धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

अयोध्या। विशेष भूमि अधिग्रहण अधिकारी द्वारा किसानों की अधिग्रहित भूमि का न्यायोचित मुआवजा न दिए जाने के विरुद्ध भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के बैनर तले आज बड़ी संख्या में किसान गांधी पार्क, अयोध्या में एकत्रित होकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन पर बैठे। यह आंदोलन किसानों की आर्थिक, सामाजिक एवं मानसिक पीड़ा को उजागर करने के साथ-साथ प्रशासन की उदासीनता पर कड़ा प्रहार है।

किसानों का कहना है कि उनकी भूमियों का अधिग्रहण सरकारी योजनाओं के तहत कर लिया गया, किंतु नियमानुसार मुआवजा अभी तक प्रदान नहीं किया गया। अधिकारियों के बार-बार आश्वासनों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई न होने से किसान गंभीर संकट में हैं। जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने धरने को संबोधित करते हुए कहा, “किसानों की भूमि उनकी जीवनरेखा है। उचित मुआवजा न मिलने पर हम राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।“

धरने में शामिल किसानों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया है कि अधिग्रहित भूमि के एवज में सभी प्रभावित किसानों को तत्काल न्यायोचित मुआवजा प्रदान किया जाए। माझा बरहटा में गाटा संख्या 1052 के किसानों को अविलंब मुआवजा दिया जाए। छुट्टा जानवरों को पकड़वाकर गौशाला भेजा जाए, ताकि फसलों को नुकसान से बचाया जा सके।

यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के भीतर मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो किसान लखनऊ या दिल्ली में विशाल आंदोलन करेंगे। यह धरना किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए आयोजित किया गया, जिसमें सभी वर्गों के किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इसे भी पढ़े  दीपोत्सव 2025 : अयोध्या में जगमग होंगे वार्ड, फूलों से सजेंगे मार्ग

प्रमुख रूप से उपस्थित रहेः प्रदेश सचिव जगतपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष अजय यादव, जिला महासचिव राम अभिलाष यादव, जेपी किसान रामप्यारी धुरिया, राजरानी, नरेंद्र विश्वकर्मा, कालीदीन मौर्य, संतोषी मौर्य, दिनी राम यादव, भगवान प्रसाद, रंजीत राम, सुरेश धुरिया, जिला उपाध्यक्ष राजमणि यादव, संजय यादव, रामनाथ सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya