कार्यालयों का किसान लगा रहे चक्कर
मिल्कीपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का किसानों को पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में आज भी सैकड़ों किसान योजना से वंचित हैं। वहीं कुछ किसानों के खातों में दो से तीन किस्त तक आ चुकी हैं।
क्षेत्र के किसान ब्लॉक मुख्यालय के साथ-साथ लेखपालों की खोज में तहसील परिसर का भी लगा रहे कुछ किसान जमीनों के कागजात संबंधित लेखपाल को भी दिखा चुके हैं। उसके बाद भी उनके नाम वेबसाइट पर रजिस्टर्ड नहीं हो सके हैं। कुछ किसानों का तो ऑनलाइन रजिस्टर सक्सेसफुल भी बताता है। गौरतलब हो कि जल्दबाजी के चक्कर में प्रशासन किसानों के आवेदनों में भारी भरकम गलतियां जैसे बैंक खाता संख्या सीआईएफसी कोड आधार नंबर गलत दर्ज किया गया है जिसके कारण किसानों के खाते में सम्मान निधि की किस्त नहीं पहुंची। राजकीय कृषि बीज मंडार मिल्कीपुर में आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या आईएफएससी कोड जैसी समस्याओं से निजात पाने के लिए सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय किसान सुुबह से ही अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे।