-भाकियू ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा किसानों की समस्या का ज्ञापन
अयोध्या।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में आवास विकास परिषद पूरा के प्रथम एवं आवास विकास परिषद भूमि बाजार योजना के तानाशाही से प्रभावित हजारों किसानों ने तहसील सदर के तिकुनिया पार्क में पंचायत लगाई पंचायत में अधिकारियों के न पहुंचने पर किसान उग्र होकर पैदल मार्च करते हुए बस स्टॉप के पास सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश लखनऊ व राज्यपाल महोदय को किसानों ने ज्ञापन सौपा पंचायत की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कृष्ण चंद्र वर्मा ने किया।
पंचायत को संबोधित जिला अध्यक्ष अमेठी चुन्नू सिंह मंडल उपाध्यक्ष आर्य जी मंडल महासचिव जिला जीत वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी देवनारायन सिंह वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने किया। अयोध्या जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने पंचायत में बताया कि माझा शाहनेवाजपुर माझा बरहटा माझा कुड़ा केशवपुर में किसानों ने अपने ग्राम सभा की आधी जमीन आवास विकास को पहले दे दी अब जो जमीन बची है। केवल जीवन यापन और घर बनाने के लिए ही है ।
अगर हमारी जमीन अब आवाज विकास परिषद ले लेगा तो हम लोग कहां जाएंगे परिषद को जिले में बहुत जमीन आकर्षित पड़ी है। वहां अपनी योजना विस्तार करें हम लोगों के जमीन पर बहु फसली खेती होती है। उसी से हम लोगों के परिवार का जीवन यापन होता है। हम लोग अपनी जमीन किसी भी कीमत पर परिषद को नहीं देंगे। अयोध्या जनपद में 2017 से सर्किल रेट नहीं बढ़ाया गया मार्केट रेट 2017 से कई सौगुना ज्यादा हो गया है। प्रभु श्री राम की जमीन लगभग 47 लाख रुपए विशा खरीदी गई दोहरा मापदंड क्यों अपनाया जा रहा है। मंडल अध्यक्ष कृष्ण चंद्र वर्मा ने पंचायत में किसानों को आश्वासन दिया कि किसानों के साथ अन्य हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।अगर आवास विकास परिषद ने जोर जबरदस्ती की तो पूरे अयोध्या मंडल के किसान के साथ हम आवास विकास आयुक्त को लखनऊ में घिरने का काम करेंगे वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने किसानों की आवाज मजबूती से उठाया।
कहा कि सोहावल तहसील में आसपास किसानों के जमीन का मार्केट रेट कई सौ गुना ज्यादा हो गया है।मार्केट रेट को देखते हुए जिला प्रशासन सर्किल रेट जल्द घोषित करें। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी देव नारायन सिंह ने किसानों को अस्वस्थ किया कि आपकी जमीन आवास विकास परिषद द्वारा अर्जुन मुक्त नहीं किया गया तो राष्ट्रीय पंचायत अयोध्या में लगाकर आवास विकास परिषद को मुंहतोड़ जवाब देंगे। पंचायत में राजू तिवारी गगन श्रीवास्तव कन्हैया यादव राम अवतार यादव राजमान यादव महिला जिला अध्यक्ष साविता मौर्य महिला जिला महासचिव आशमा जवाहर राकेश वर्मा राजू निषाद राम प्यारी धुरिया जेपी किसान राम सुरेश गौतम बृजेश चौधरी जितेंद्र यादव गुड्डू दिनेश समाज सेवी दिलीप यादव मंजीत यादव राम बचन मौर्य क्षेत्रम यादव श्री राम बीडीसी गगन जैसवाल कन्हैया लाल यादव सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।