गले में चोट का निशान, परिजनों की जताई हत्या की आशंका
मिल्कीपुर-अयोध्या । खेत की नीलगायों से रखवाली करने गये 50 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है। मृतक के गले के आसपास चोट के निशान मौजूद थे। जिसे देखकर घरवालों ने हत्या की आशंका जताई है। थाना इनायतनगर क्षेत्र की पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज के सिंधौरा पूरे तीतर निवासी 50 वर्षीय रामबहादुर यादव सुबह तीन और चार बजे के बीच नीलगायों से फसल की रखवाली करने गये थे। घरवाले भी कुछ देर के बाद खेतों की तरफ जा रहे थे, तो घर के करीब पचास मीटर की दूरी पर कटे हुये बेर के पेड़ के पास जमीन पर रामबहादुर को पड़ा देखकर घरवालों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिंग्टनगंज लेकर पहुंचे।यहां से जबाब होने के बाद जिला अस्पताल ले गये।जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।परिवार के लोग घर लाकर दाह संस्कार की तैयारियों के दौरान नहलाते समय गले के पास चोट का निशान देखकर हत्या की आशंका के कारण घरवालों ने पुलिस को सूचना दी ।मौके पर पुलिस पहुंचकर घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।चौकी इंचार्ज राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।