कहा-प्रदेश की जनसमस्याओं को लेकर रालोद करेगा जन आन्दोलन
अयोध्या। छुट्टा जानवरों के प्रकोप से किसान त्रस्त है बिजली का बिल 2 गुना से अधिक कर दिया गया है प्रदेश में जंगलराज है आए दिन हत्याएं हो रही हैं बिगड़ती कानून व्यवस्था छुट्टा पशुओं का आतंक एवं बेरोजगारी से किसान परेशान है सरकारी योजनाओं में इतना ज्यादा भ्रष्टाचार है कि बगैर सुविधा शुल्क के कोई काम नहीं हो रहा है सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि दलाली में व्यस्त हैं इसके खिलाफ राष्ट्रीय लोकदल जन आंदोलन करेगा । उक्त विचार बीकापुर विधानसभा के सोहावल के मोईया गांव के मजरे पूरे रामरूप मिश्र में रालोद के सदस्यता अभियान में रालोद के प्रदेश महासचिव एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य विशेष नाथ मिश्र सुड्डू ने ब्यक्त किया ।सदस्यता अभियान कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय लोक दल जिला अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने एवं संचालन रालोद नेता वीरेंद्र मिश्र गुड्डू ने किया ।
अध्यक्षता करते हुए रालोद जिला अध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने कहा कि जिन किसानों का धान काट कर तैयार है खरीद न होने से किसान परेशान है कृषि रक्षा इकाई के न्याय पंचायत स्तरीय डाक्टर गाँव में नहीं आ रहे हैं ।धान की फसल बड़े पैमाने पर रोग भी लगी है श्री पटेल ने सदस्यता अभियान मे तेजी लाने पर जोर देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी को मजबूत करने पर बल दिया यह भी कहा कि संगठन का विस्तार करके ही पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है बगैर सदस्य बने कोई भी व्यक्ति पदाधिकारी नहीं बन सकता है संगठन का मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है । आज सदस्यता शिविर मे 150 लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया इस मौके पर रालोद नेता राजेश तिवारी, सुनील शर्मा ने भी संगठन को मजबूत बनाने का अनुरोध किया । इस मौके पर सदस्यता ग्रहण करने वालों शंकर पाल तिवारी, दुर्गा प्रसाद पासी ,सुरेश, दीनानाथ तिवारी,राम करन पान्डेय, अमरनाथ पांडे, ब्रिजेश मिश्र, बंशी धर शर्मा, रंजीत शुक्ला राजाराम यादव, रंजन मिश्रा, अभिलाष पांडे, विनोद दुबे, जय नारायण तिवारी, किस्मत अली आदि शामिल रहे।