दीन दयायल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले में का हुआ आयोजन
रुदौली। मवई क्षेत्र के कोदनिया गांव में आयोजित पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य मेले में विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि उनकी भाजपा सरकार गरीबों के हित के लिए अनेकों योजनाएं संचालित कर रखी है। इसका समुचित लाभ तभी मिल सकेगा। जब हर कोई जागरूक होगा। उन्होंने कृषकों से कम से कम एक-एक गाय अवश्य पालने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि निराश्रित व बेसहारा गोवंश की सेवा ही सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। इससे पहले उन्होंने पशुपालन विभाग की ओर से आयोजित पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य मेले का उद्घटान दीनदयाल के चित्र पर मालार्पण करके किया। फिर गाय की पूजा की। मेले में पशु पालकों के 211 पशुओं के लिए दवाएं वितरित की गई। साथ ही उन्हें बीमारियों के लक्षण भी बताए गये। इस मौके पर विषाणुजनित रोग, खुरपका, मुंहपका, गलाघोंटू, लंगड़िया बुखार, जहरी बुखार, संक्रामक गर्भपात, पोंकनी रोग, जानीज रोग व क्षय रोग के लक्षण व उसके उपचार की जानकारी दी गई। मव ई के पशु चिकित्साधिकारी डा. सीवी वर्मा, रुदौली के उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. महेश कुमार, अमित कुमार श्रीवास्तव, डा. मुकेश कनौजिया, डा. बृजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।