किसान मेले का हुआ आयोजन
रुदौली। विकासखंड मुख्यालय पर कृषि विभाग की ओर से आयोजित किसान मेला में विधायक राम चन्द्र यादव ने कहा कि किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं।कृषकों का विकास केवल धान,गेहूं व गन्ना की बुवाई से नहीं होगा बल्कि इन फसलों के साथ बागवानी,सब्जी की खेती व पशुपालन भी करना होगा तभी उनके जीवन स्तर में सुधार होगा।उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। किसानों को सीधे लाभ देने के लिए ही सब्सिडी और अनाज का मूल्य सीधे उनके खाते में भेजने की व्यवस्था की गई है। विधायक ने कहा किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र मिल रहे हैं।इसलिए किसान पंजीकरण कराकर अनुदान का लाभ उठाएं।उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा बीज, कृषि यंत्र, दवा आदि पर भारी छूट दी जा रही है।भाजपा मंडल अध्यक्ष अंजनी साहू ने कहा कि योगी सरकार ने फसल सुरक्षा बीमा ,कृषि यंत्रों ,बीजों व दवाओ पर अनुदान, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना ,मृदा परीक्षण, किसान सम्मान निधि योजना लागू कर किसानों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है।उन्होंने कहा कृषक इन योजनाओं का लाभ लेने में पीछे न रहे और योजनाओं में किसी प्रकार की परेशानी आए तो विभाग के कर्मचारी व उच्च अधिकारियों से संपर्क करें ।गोष्टी में प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार उमाशंकर वर्मा ने कहा खेती में सबसे महत्वपूर्ण कार्य मृदा परीक्षण का होता है इससे हमें मिट्टी के पोषक तत्वों के बारे में सही जानकारी मिलती है उन्होंने कहा मृदा परीक्षण निःशुल्क विभाग द्वारा किया जाता है।मृदा रिपोर्ट के अनुसार ही किसान भाई खेतो में उर्वरक का प्रयोग करें।उन्होंने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर कृषि प्राविधिक सहायक की तैनाती की गई है उनसे मिलकर अपने खेतों में ले जाकर समस्याओ का हल जाने और कृषि रक्षा इकाई पर आकर अनुदान पर दवाएं ले।
गोष्टी में कृषि रक्षा इकाई प्रभारी विनोद वर्मा ने रबी सीजन में बोई जाने वाली फसल गेहूं, चना, सरसों ,मटर व आलू की खेती के लिए उपयुक्त प्रजातियों के चयन से लेकर खेतों में मिट्टी की तैयारी ,बीज की मात्रा, बुवाई की विधि,समय व संतुलित उर्वरकों से लेकर कटाई तक की जानकारी प्रदान की।वही उद्यान सहायक हनुमान सिंह,पशु पालन अमित श्रीवास्तव, उद्यान वैज्ञानिक डॉ हरिद्वार मिश्र,गन्ना पर्यवेक्षक रामसिंह,मृदा विश्लेषक धर्मेन्द्र कुमार ने अपने विभागों से संबंधित योजनाओ को विस्तार से बताया।इस मौके पर धर्मेन्द्र सिंह,अश्वनी यादव,शंकरदयाल साहू,राकेश कुमार, ग्राम प्रधान राजेश सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।