in ,

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत

-खलिहान में भूसा इकट्ठा करते समय गिरी आकाशीय बिजली

मिल्कीपुर। खंडासा थाना क्षेत्र के ताजपुर मजरे टिकटी गांव में खलिहान में भूसा इकट्ठा करते समय बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 65 वर्षीय कृषक धनीराम रैदास उर्फ धनई पुत्र सुखराम की मौत हो गई है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मियों एवं खंडासा चौकी पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेते हुए पंचायत नामा कराने के उपरांत अन्य विधिक कार्यवाही शुरू की।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ताजपुर टिकटी गांव निवासी 65 वर्षीय वृद्ध कृषक धनीराम सोमवार को अपने खेत पर काम करने गए थे। जहां वह अपने खेतों में बनाए गए खलिहान में पड़े भूसे को इकट्ठा कर रहे थे। अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया और अपराह्न करीब 2 बजे तेज गरज चमक के साथ बारिश होने लगी। कृषक भूसा छोड़कर भीगने से बचने हेतु भागने लगे कि अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आकर वृद्ध कृषक झुलस गया और उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी पाकर प्रभारी क्षेत्रीय लेखपाल रामसूरत चौहान तत्काल मौके पर पहुंच गए। उन्होंने समूचे घटनाक्रम की जानकारी तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों एवं खंडासा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार श्वेताभ सिंह, चौकी प्रभारी खंडासा शैलेश त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने वृद्ध कृषक का शव कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू की। हालांकि मृतक के परिजन वृद्ध के शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं थे, वह मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों से अनुनय विनय करते रहे कि शव का पोस्टमार्टम न कराया जाए।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव : भाजपा के मंत्रियों ने बैठक कर किया मंथन

What do you think?

Written by Next Khabar Team

आकार ले रहा रामलला का भव्य मंदिर

भारत के सुनहरे भविष्य को गढ़ने का कार्य कर रहा नवोदय विद्यालय